हार्दिक पंड्या बनाम संजू सैमसन: कप्तानी में कैसे रहे दोनों के आंकड़े?
क्या है खबर?
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का खिताब अपने नाम किया है। फाइनल मैच में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराया है।
खिलाड़ी के रूप में हार्दिक ने पांचवीं बार IPL खिताब जीता है। दूसरी ओर संजू सैमसन कप्तान के रूप में पहली बार फाइनल तक पहुंचे थे।
आइए जानते हैं कप्तान के तौर पर कैसे रहे दोनों के आंकड़े।
कप्तानी
कप्तान के तौर पर ऐसा रहा है सैमसन का प्रदर्शन
संजू सैमसन को IPL 2021 की शुरुआत से पहले राजस्थान की कप्तानी सौंपी गई थी। सैमसन ने 2020 सीजन में राजस्थान के लिए सबसे अधिक 375 रन बनाए थे। वह राहुल द्रविड़ और अजिंक्या रहाणे के अलावा राजस्थान की कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।
राजस्थान के कप्तान के तौर पर सैमसन ने 15 मैच जीते हैं और 16 गंवाए हैं। 2022 में राजस्थान ने 10 मैच जीते थे।
बल्लेबाजी
कप्तान के तौर पर कैसी रही सैमसन की बल्लेबाजी?
सैमसन IPL में कप्तानी डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रनों की पारी खेली थी। कप्तान के तौर पर सैमसन ने 31 मैचों में 942 रन बनाए हैं। आक्रामक बल्लेबाज सैमसन ने 141.44 की स्ट्राइक-रेट के साथ रन बनाए हैं।
कप्तान के रूप में सैमसन ने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस दौरान 88 चौके और 43 छक्के लगाए हैं।
हार्दिक की बल्लेबाजी
कप्तान के तौर पर हार्दिक ने दिखाया ऑलराउंड खेल
IPL में कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या ने 11 मैच जीते और केवल चार में ही उन्हें हार मिली है। बल्लेबाजी में हार्दिक ने 15 मैचों में 487 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन अपने रन 44.27 की औसत और 131.26 की स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं।
बल्लेबाज के रूप में यह उनका सबसे सफल IPL सीजन रहा। गेंदबाजी में उन्होंने 7.27 की इकॉनमी के साथ आठ विकेट भी हासिल किए हैं।
स्कोर का पीछा
स्कोर का पीछा करते हुए कैसे रहे दोनों टीमों के आंकड़े?
IPL में पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक ने चार मैच जीते और तीन गंवाए। हालांकि, स्कोर का पीछा करते हुए उनकी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा। गुजरात ने स्कोर का पीछा करते हुए आठ में से सात मैच जीते।
सैमसन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात मैच जीते और छह हारे तो वहीं स्कोर का पीछा करते हुए उन्होंने तीन मैच जीते और केवल एक में ही हार का सामना किया।