महिलाओं पर विवादित टिप्पणी: COA प्रमुख ने पंड्या-राहुल पर की दो-दो मैच के बैन की सिफारिश
क्या है खबर?
करन जौहर के शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर प्रशासकों की समिति (COA) के प्रमुख विनोद राय ने हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल पर दो-दो वनडे के बैन की सिफारिश की है।
वहीं COA की दूसरी सदस्य इडुल्जी ने मामले को BCCI की लीगल सेल के पास भेज दिया है।
इससे पहले बुधवार को कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन ने दोनों खिलाड़ियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसके जवाब में दोनों ने माफी मांगी है।
माफी
COA से हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने मांगी माफी
शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर विवादित टिप्पणी को लेकर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल ने अपने जवाब में बोर्ड और प्रशासकों की समिति से माफी मांगी थी।
खिलाड़ियों के जवाब पर प्रतिक्रिया देते हुए विनोद राय ने कहा, 'मैं हार्दिक के स्पष्टीकरण से सहमत नहीं हूं और मैंने दोनों खिलाड़ियों पर दो-दो वनडे मैचों के प्रतिबंध की सिफारिश की है। हालांकि जब डायना इस मामले पर अपनी हरी झंडी देंगी, तभी इस पर अंतिम निर्णय हो सकेगा।"
बैन
कानूनी राय लेने के बाद किया जाएगा फैसला
COA प्रमुख विनोद राय ने कहा कि "डायना इडुल्जी ने इस मामले पर कानूनी राय मांगी है। उन्होंने लीगल सेल से पूछा है कि क्या इन दोनों खिलाड़ियों को बैन किया जा सकता है। अगर वह इसे मंजूरी देती हैं, तो फिर इस पर निर्णय लिया जाएगा। जहां तक मेरा सवाल है ये टिप्पणियां मूर्खतापूर्ण, खराब और अस्वीकार्य हैं।"
आपको बता दें कि मामले को बढ़ता देख पंड्या ने सोशल मीडिया पर इसको लेकर माफी मांगी थी।
माफी
महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर पंड्या ने मांगी थी माफी
महिलाओं पर अपनी टिप्पणी को लेकर पंड्या ने सोशल मीडिया के ज़रिए माफी मांगी है।
उन्होंने लिखा है कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था।
हार्दिक पंड्या ने ट्वीटर पर लिखा, "कॉफी विद करन में कही गई अपनी बातों से मैंने जिन्हें भी दुख पहुंचाया है, मैं उनसे माफी मांगना चाहता हूं। मैं भावनाओं में बह गया था। मेरा किसी की भी भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं था।"
ट्विटर पोस्ट
हार्दिक पंड्या ने ट्वीटर पर मांगी थी माफी
— hardik pandya (@hardikpandya7) January 9, 2019
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
'कॉफी विद करन' में निजी सवालों का जवाब देते हुए पंड्या ने सेक्स, रिलेशनशिप, डेटिंग, वर्जिनिटी और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया।
पंड्या ने बताया कि इस मामले में उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है। साथ ही पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे।
इसके साथ ही दोनों खिलाड़ियों ने विराट कोहली को क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज़ बताया था।