दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, पैट कमिंस की वापसी
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गाबा में 17 दिसंबर (शनिवार) को पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है। टीम में चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाए नियमित कप्तान पैट कमिंस की वापसी हुई है। इसी तरह स्कॉट बोलैंड को भी प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया है।
जोश हेजलवुड नहीं होंगे टीम का हिस्सा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड साइड स्ट्रेन से जूझ रहे हैं और पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन का बल्ला पूरी सीरीज में जमकर बोला था। लाबुशेन ने तो दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ दिया था। 9 फरवरी से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ये सीरीज तैयारियों के लिहाज से अहम है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड। ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपिनशिप (WTC) में नंबर एक पर है। उसे 12 टेस्ट मैच में 8 जीत और एक हार मिली है। वहीं, 3 मैच ड्रॉ रहे हैं।उसके 108 अंक और 75% परसेंटेज पॉइंट हैं। अभी टीम को 7 टेस्ट खेलने हैं। जिसमें तीन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और चार भारत के खिलाफ।
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 98 बार आमना-सामना हुआ है। इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 52 और दक्षिण अफ्रीका ने 26 मैच जीते हैं, वहीं 20 मैच ड्रॉ रहे। दोनों के बीच पिछले पांच टेस्ट मैचों में से तीन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया दो मैच जीतने में कामयाब रहा है। पहले टेस्ट में दोनों टीमों के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी। दक्षिण अफ्रीका इस समय WTC में सातवें स्थान पर है।
पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में 1,000 रन पूरे करने से 72 रन दूर हैं। उन्होंने पिछले 10 मैचों में 58.00 की औसत से 928 रन बनाए हैं। एल्गर ने पिछले 10 मैचों में 34.67 की औसत से 624 रन बनाए हैं। लियोन और स्टार्क ने पिछले 10 मैचों में क्रमशः 42 और 32 विकेट लिए हैं। इसी तरह रबाडा इस समय शानदार फॉर्म में हैं और पिछले आठ मैचों में उन्होंने 44 विकेट लिए हैं।