इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड ने श्रीलंका को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और कुशल परेरा (73) की बदौलत उन्होंने 185 रन बनाए। स्कोर का पीछा करते हुए जो रुट (79*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 46 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। परेरा (73) और वनिंदु हसरंगा (54) के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई। वोक्स (18/4) और डेविड विली (44/3) ने श्रीलंका की पारी 185 पर समेट दी। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी 80 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे। रूट (79*) और मोईन अली (28) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
3,000 वनडे रन बनाने वाले 17वें श्रीलंकाई बने परेरा
टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने वाले कुशल परेरा ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की 81 गेंदों में 73 रन बनाए। परेरा की पारी में सात चौके शामिल रहे और वह सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान परेरा (3,062) ने वनडे क्रिकेट में 3,000 रन भी पूरे किए। वह ऐसा करने वाले 17वें श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं। यह परेरा का 15वां वनडे अर्धशतक था।
150 वनडे विकेट लेने वाले छठे इंग्लिश गेंदबाज बने वोक्स
क्रिस वोक्स ने अपनी धारदार गेंदबाजी जारी रखी और मुकाबले में चार विकेट अपने नाम किए। वोक्स ने 10 ओवर्स में पांच मेडन सहित केवल 18 रन खर्च किए और चार विकेट चटकाए। वोक्स ने इसी के साथ वनडे क्रिकेट में अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। वह वनडे में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लैंड के छठे गेंदबाज बने हैं। जेम्स एंडरसन (269) ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक वनडे विकेट लिए हैं।
रूट ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
जो रूट का यह 150वां वनडे मुकाबला था और वह इंग्लैंड के लिए 150 वनडे खेलने वाले छठे क्रिकेटर बने हैं। रूट ने गेंदों में रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई। इस दौरान रूट () ने वनडे क्रिकेट में अपने 6,000 रन भी पूरे किए। इयोन मोर्गन (6,882) के बाद वह इंग्लैंड के लिए 6,000 वनडे रन बनाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं।