LOADING...
2019 में इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कोच क्रिस सिल्वरवुड बने श्रीलंका के हेडकोच
क्रिस सिल्वरवुड

2019 में इंग्लैंड को विश्व कप जिताने वाले कोच क्रिस सिल्वरवुड बने श्रीलंका के हेडकोच

लेखन Neeraj Pandey
Apr 10, 2022
02:07 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के पूर्व हेडकोच क्रिस सिल्वरवुड को अपना नया हेडकोच नियुक्त किया है। क्रिस को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। इससे पहले श्रीलंका की टीम अंतरिम कोच के साथ खेल रही थी। पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रुमेश रत्नानायके को ऑस्ट्रेलिया और भारत दौरे के लिए अंतरिम कोच बनाया गया था। सिल्वरवुड की कोचिंग में श्रीलंका को पहली सीरीज बांग्लादेश में टेस्ट के रूप में खेलनी है।

प्रतिक्रिया

श्रीलंका के साथ जुड़कर काफी खुश हूं- सिल्वरवुड

अपनी नियुक्ति के बाद सिल्वरवुड ने कहा कि वह श्रीलंका के साथ जुड़कर काफी खुश हैं और कोलंबो जाकर काम शुरु करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "उनके पास टैलेंटेड और जुनूनी खिलाड़ियों का एक अच्छा ग्रुप है और मैं काफी जल्दी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ के साथ मिलने के लिए उत्सुक हूं।" इंग्लैंड के लिए छह टेस्ट और सात वनडे खेलने वाले क्रिस ने गेंदबाजी कोच के रूप में कोचिंग शुरु किया था।

उपलब्धि

विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम के गेंदबाजी कोच थे सिल्वरवुड

जनवरी 2018 में सिल्वरवुड ने इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच के रूप में अंतरराष्ट्रीय कोचिंग करियर शुरु किया था। इससे पहले उन्होंने लगभग आठ साल तक काउंटी क्रिकेट में कोचिंग दी थी। 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लिश टीम में भी वह गेंदबाजी कोच के रूप में मौजूद थे। टूर्नामेंट के बाद ट्रेवर बेलिस के हट जाने के कारण सिल्वरवुड को इंग्लैंड का हेडकोच बनाया गया था।

Advertisement

एशेज सीरीज

एशेज में करारी हार के बाद सिल्वरवुड ने छोड़ी थी इंग्लिश टीम

इस साल फरवरी में ही सिल्वरवुड ने इंग्लिश कोच का अपना पद छोड़ा था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज सीरीज में 4-0 से करारी हार झेलने के बाद उनके ऊपर दबाव बढ़ गया था। इंग्लिश टीम खास तौर से टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी। पिछले साल उन्हें भारत में और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने ही घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

करियर

ऐसा रहा है सिल्वरवुड का क्रिकेटिंग करियर

47 साल के सिल्वरवुड ने छह टेस्ट में 11 और सात वनडे में छह विकेट लिए हैं। हालांकि, घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 184 फर्स्ट-क्लास मैचों में 577 विकेट लिए हैं और 25 बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट चटका चुके हैं। 202 लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 259 विकेट लिए हैं। 2009 में आखिरी घरेलू मैच खेलने वाले सिल्वरवुड ने 20 टी-20 मैचों में 14 विकेट भी लिए हैं।

Advertisement