गेल ने नहीं लिया है संन्यास, जमैका में आखिरी मैच खेलने की है इच्छा
बीते शनिवार को वेस्टइंडीज का टी-20 विश्व कप अभियान समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार के साथ कैरेबियन टीम टूर्नामेंट से बाहर हुई और इस मैच में क्रिस गेल आकर्षण का केंद्र बने रहे। बल्लेबाजी के दौरान आउट होने के बाद गेल ने इस प्रकार दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया था कि जैसे वह आखिरी बार वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे हों। हालांकि, मैच के बाद गेल ने साफ किया है कि उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है।
जमैका में एक मैच का मिला मौका तो करूंगा संन्यास का ऐलान- गेल
ICC के साथ फेसबुक लाइव में गेल ने कहा कि मेरा करियर शानदार रहा है, लेकिन मैंने अभी संन्यास की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा, "यदि मुझे जमैका में अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक मैच खेलने का मौका दिया जाता है तो मैं सबको धन्यवाद कहूंगा। यदि मौका नहीं मिला तो मैं घोषणा करूंगा। मैं दर्शकों के साथ मस्ती कर रहा था क्योंकि संभवतः यह मेरा आखिरी विश्व कप मुकाबला था।"
बेहद खराब रहा इस टी-20 विश्व कप में गेल का प्रदर्शन
42 साल की उम्र में यह विश्व कप खेलने वाले गेल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच मैच खेलने के बावजूद केवल 45 रन ही बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 15 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही। पांच में से चार बार गेल तेज गेंदबाजों का तो वहीं एक बार स्पिनर का शिकार बने। चार मैचों में गेल पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे।
टी-20 क्रिकेट के लेजेंड हैं गेल
'यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर गेल टी-20 क्रिकेट के लेजेंड हैं। 453 टी-20 मैचों में गेल 14,321 रन बना चुके हैं और इस फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दुनियाभर की टी-20 लीग्स में खेलने वाले गेल ने इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 22 शतक भी लगाए हैं। गेल ने टी-20 क्रिकेट में 87 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह (1,045) टी-20 क्रिकेट में 1,000 या उससे अधिक छक्के और 1,108 चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
ब्रावो ने कहा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा
अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने और फिर दिसंबर 2019 में वापसी करने वाले ड्वेन ब्रावो ने फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले ही ब्रावो ने इस बात की घोषणा कर दी थी। 2012 और 2016 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली कैरेबियन टीम में ब्रावो अहम सदस्य रहे थे। ब्रावो ने 91 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,255 रन बनाने के अलावा 78 विकेट भी लिए हैं।