LOADING...
आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, गेल को नहीं मिली जगह
क्रिस गेल

आयरलैंड-इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम घोषित, गेल को नहीं मिली जगह

लेखन Neeraj Pandey
Jan 01, 2022
02:40 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने क्रिस गेल को टीम में शामिल नहीं किया है। दोनों सीरीज के लिए टीम घोषित कर दी गई है और कप्तान के रूप में किरोन पोलार्ड की वापसी हो गई है। CWI चीफ के मुताबिक भले ही गेल को इस बार मौका नहीं मिला है, लेकिन बोर्ड उनके लिए फेयरवेल मैच का आयोजन जरूर करेगा।

बयान

गेल को दिया जाएगा फेयरवेल मैच- CWI चीफ

CWI चीफ रिकी स्केरिट ने कहा कि बेहद कम उम्र से ही गेल जमैका और वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं और वह फैंस द्वारा सम्मान पाने के हकदार हैं। उन्होंने आगे कहा, "बोर्ड ऐसा रास्ता निकालेगा जिससे गेल को सम्मान भी मिले और उन्हें यह पसंद भी आए।" आगामी दोनों सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में कोविड रिजर्व के रूप में भी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

रिपोर्ट्स

पिछले दिनों आई थीं गेल के आयरलैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेलने की रिपोर्ट्स

पिछले कुछ दिनों में ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि आयरलैंड के खिलाफ गेल अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल सकते हैं, लेकिन स्केरिट के मुताबिक ऐसा कोई प्लान नहीं बनाया गया था। उन्होंने कहा, "आयरलैंड के खिलाफ गेल के फेयरवेल मैच होने की खबरें झूठ फैलाने वाले लोगों ने बनाई थीं। हम यह नहीं बता सकते कि उनका फेयरवेल मैच कैसा होगा। फिलहाल इसको लेकर कोई तैयारी शुरु नहीं हुई है।"

अंतरराष्ट्रीय करियर

वेस्टइंडीज के लिए 483 मैच खेल चुके हैं गेल

गेल को टी-20 क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है और उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए भी काफी कुछ किया है। वब अब तक वेस्टइंडीज के लिए 301 वनडे, 79 टी-20 और 103 टेस्ट खेल चुके हैं। गेल ने टी-20 क्रिकेट के 453 मैचों में 14,321 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग्स में खेलने वाले गेल ने इस प्रारूप में सबसे अधिक 22 शतक भी लगाए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

आयरलैंड के खिलाफ वनडे टीम: किरोन पोलार्ड, शे होप, शामराह ब्रूक्स, रोस्टन चेस, जस्टिन ग्रेव्स, जेसन होल्डर, अकिल होसेन, अल्जारी जोसेफ, गुडाकेश मोटी, जेडन सील्स, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडिएन स्मिथ, डेवोन थॉमस। कोविड-19 रिजर्व: केसी कार्टी, शेल्डन कोट्रेल।

टी-20 सीरीज

टी-20 सीरीज के लिए टीम

आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 टीम: किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, शेल्डन कोट्रेल, डॉमिनिक ड्रेक्स, शे होप, अकेल होसेन, जेसन होल्डर, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडिएन स्मिथ, हेडन वाल्श जूनियर।फैबिएन ऐलन और डैरेन ब्रावो (केवल इंग्लैंड के खिलाफ)। कोविड-19 रिजर्व: जेडन सील्स, अल्जारी जोसेफ और डेवोन थॉमस।