अगले महीने आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं क्रिस गेल
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल ने टी-20 विश्व कप 2021 के बाद अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला घरेलू दर्शकों (जमैका में) के बीच खेलने की इच्छा जताई थी। इस बीच वह आयरलैंड के खिलाफ जनवरी में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज ने आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे और एक टी-20 मुकाबले की मेजबानी करनी है और ऐसा माना जा रहा है यह इकलौता टी-20 मैच गेल का विदाई मैच होगा। एक नजर पूरी खबर पर।
16 जनवरी को अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल सकते हैं गेल
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच इकलौता टी-20 मैच 16 जनवरी 2022 में जमैका के सबीना पार्क में खेला जाना है, जो 42 वर्षीय दिग्गज गेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच हो सकता है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के CEO जॉनी ग्रेव ने पिछले महीने कहा था कि सभी को लगता है कि अंतिम मैच के लिए गेल को घर में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए और आयरलैंड की सीरीज इस लिहाज से सही हो सकती है।
मैं घरेलू दर्शकों के बीच अपना आखिरी मैच खेलना चाहता हूं- गेल
टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के अभियान की समाप्ति के साथ गेल ने साफ किया था कि उन्होंने अभी संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने कहा, "यदि मुझे जमैका में अपने घरेलू दर्शकों के सामने एक मैच खेलने का मौका दिया जाता है तो मैं सबको धन्यवाद कहूंगा। यदि मौका नहीं मिला तो मैं घोषणा करूंगा। मैं दर्शकों के साथ मस्ती कर रहा था क्योंकि संभवतः यह मेरा आखिरी विश्व कप मुकाबला था।"
बेहद खराब रहा इस टी-20 विश्व कप में गेल का प्रदर्शन
42 साल की उम्र में यह विश्व कप खेलने वाले गेल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और उन्होंने पांच मैच खेलने के बावजूद केवल 45 रन ही बनाए। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली 15 रनों की पारी उनकी सर्वश्रेष्ठ रही। पांच में से चार बार गेल तेज गेंदबाजों का तो वहीं एक बार स्पिनर का शिकार बने। चार मैचों में गेल पावरप्ले में ही पवेलियन लौट गए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
गेल ने टी-20 क्रिकेट के 453 मैचों में 14,321 रन बनाए हैं और इस प्रारूप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दुनियाभर की तमाम टी-20 लीग्स में खेलने वाले गेल ने इस प्रारूप में सबसे अधिक 22 शतक भी लगाए हैं।
आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
आयरलैंड के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 08 जनवरी, 2022 को होने वाले पहले वनडे से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमशः 11 जनवरी और 14 जनवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के ठीक बाद दोनों देशों के बीच इकलौता टी-20 मैच 16 जनवरी को खेला जाना है। बता दें पूरी वनडे सीरीज और इकलौता टी-20 मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जाना है।