
काउंटी क्रिकेट खेलते दिखेंगे चेतेश्वर पुजारा, ससेक्स काउंटी क्लब ने किया साइन
क्या है खबर?
भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद चेतेश्वर पुजारा अब काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। पुजारा ससेक्स की टीम ने साइन किया है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के विकल्प के रूप में साइन किया गया है। 34 साल के पुजारा के लिए यह चौथी काउंटी टीम होगी।
2018 के बाद यह पहला मौका होगा जब पुजारा काउंटी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 2018 में यॉर्कशायर के लिए खेला था।
ट्रेविस हेड
हेड ने की थी खुद को रिलीज करने की मांग
हेड ने ससेक्स से खुद को रिलीज करने की मांग की थी और इसके पीछे उन्होंने राष्ट्रीय टीम के साथ बढ़ी व्यस्तता को मुख्य कारण बताया था। इसके अलावा वह पहली बार पिता भी बनने वाले हैं। मैनेजमेंट ने हेड के अनुरोध को स्वीकार करते हुए पुजारा को साइन किया है।
पुजारा सीजन के पहले चैंपियनशिप मैच में चयन के लिए सही समय पर इंग्लैंड पहुंच जाएंगे और रॉयल लंदन वनडे कप तक उपलब्ध रहेंगे।
प्रतिक्रिया
ससेक्स के साथ जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात- पुजारा
ससेक्स द्वारा साइन किए जाने के बाद पुजारा ने कहा कि उनके लिए ऐतिहासिक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ जुड़ना गर्व की बात है और वह इसके लिए काफी उत्सुक हैं।
उन्होंने आगे कहा, "मैं जल्द ही ससेक्स परिवार के साथ जुड़ने के लिए तैयार हूं। सालों से मैंने इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने का मजा लिया है और इसी कारण से मैं अपने नए सफर के लिए काफी उस्तुक हूं।"
मोहम्मद रिजवान
रिजवान के साथ खेलते दिखेंगे पुजारा
पुजारा को पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है क्योंकि रिजवान भी इस टीम का हिस्सा हैं। क्लब ने बताया कि रिजवान 14 अप्रैल से शुरु हो रहे चैंपियनशिप के दूसरे राउंड के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे।
फिलहाल रिजवान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं जिसकी समाप्ति इसी महीने में होनी है। इसके बाद वनडे और टी-20 सीरीज भी खेली जानी है।
प्रदर्शन
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा
पुजारा 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (521) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जनवरी 2019 से पुजारा ने 27 टेस्ट में 1,287 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 20.66 की औसत से 124 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया।
इसके बाद पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ चल रही घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था।