वीजा मिलने में देरी होने के कारण ससेक्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे पुजारा
दिग्गज भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का काउंटी में ससेक्स के लिए डेब्यू निश्चित समय पर नहीं हो सकेगा। दरअसल पुजारा को वीजा मिलने में थोड़ी परेशानी हुई है जिसके चलते वह अपने क्लब के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। पुजारा को 07 अप्रैल (गुरुवार) से ससेक्स के लिए सीजन का पहला मैच खेलना था, लेकिन अब यह संभव नहीं हो सकेगा। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
इस कारण हुई है वीजा में देरी
क्लब के परफॉर्मेंस डॉयरेक्टर के मुताबिक वर्तमान परिस्थितियों में विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा कर पाना काफी कठिन हो गया है। उन्होंने आगे कहा, "हमने पुजारा के साथ शुरुआती कॉन्ट्रैक्ट में थोड़ा बदलाव किया था ताकि वह और काउंटी चैंपियनशिप मैचों तथा रॉयल लंदन कप के मैचों के लिए वापस आ सकें। इसके कारण वीजा की जरूरतों में भी बदलाव आया है। पुजारा पिछले वीकेंड ही हमारे साथ होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।"
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
34 साल के पुजारा के लिए यह चौथी काउंटी टीम है। 2018 के बाद यह पहला मौका होगा जब पुजारा काउंटी खेलते नजर आएंगे। उन्होंने 2018 में यॉर्कशायर के लिए खेला था।
पुजारा का नहीं होना निराशाजनक- ससेक्स हेडकोच
ससेक्स के हेडकोच इयान सैलिसबरी ने भी कहा है कि वह सीजन के पहले मैच में पुजारा जैसे खिलाड़ी के नहीं होने पर निराश हैं। उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पर हम निराश हैं कि हमें पुजारा जैसे अनुभव वाले खिलाड़ी को मिस करना पड़ेगा। सीजन के पहले दिन पुजारा की क्वालिटी मिस करना बड़ी बात है, लेकिन अब हमें आगे बढ़कर आने वाले मैच पर ध्यान लगाना चाहिए।"
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए पुजारा
पुजारा 2018/19 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (521) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। जनवरी 2019 से पुजारा ने 27 टेस्ट में 1,287 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 अर्धशतक लगाए हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 20.66 की औसत से 124 रन बनाए। इस बीच उन्होंने सिर्फ एक अर्धशतक लगाया। इसके बाद पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया था।