#DCvCSK: रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से चेन्नई की जीत, जानें मैच के रिकार्ड्स
IPL 2019 के पांचवें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और शिखर धवन (51) की बदौलत उन्होंने 147 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई को शेन वाटसन (44) और सुरेश रैना (30) ने शानदार शुरुआत दिलाई। बाद में एमएस धोनी (32*) ने आराम से मुकाबले को जीत के साथ समाप्त किया।
धवन ने जड़ा 33वां अर्धशतक
मुंबई के खिलाफ सीजन के पहले मुकाबले में बढ़िया शुरुआत करने के बावजूद अर्धशतक से चूकने वाले धवन ने आज कोई भी गलती नहीं की। पारी की शुरुआत से ही धवन ने एक छोर संभाले रखा और 47 गेंदों में 51 रन बनाए। अपनी पारी में धवन ने सात चौके लगाए। धवन का यह 33वां अर्धशतक था और वह IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वालों की लिस्ट में रोहित शर्मा (34) और विराट कोहली (34) के करीब पहुंचे हैं।
तीसरी बार IPL इतिहास में किसी मैच में खेले केवल छह विदेशी खिलाड़ी
2011 में ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी IPL मुकाबले में केवल छह विदेशी खिलाड़ी थे। उस मुकाबले में चेन्नई ने चार तो वहीं कोलकाता ने केवल दो विदेशी खिलाड़ी उतारे थे। 2017 में दिल्ली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर दोनों ने ही 3-3 विदेशी खिलाड़ी उतारे थे। इस मुकाबले में भी चेन्नई और दिल्ली दोनों ने ही केवल 3-3 विदेशी खिलाड़ी उतारे और दिल्ली दो बार केवल तीन विदेशी खिलाड़ियों के साथ उतरने वाली पहली टीम बन गई है।
वाटसन और रैना ने खेली बढ़िया पारियां
पिछले मुकाबले में फ्लॉप रहे शेन वाटसन ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की। मात्र 21 रनों के कुल स्कोर पर अंबाती रायुडु का विकेट गंवाने के बाद चेन्नई को साझेदारी की जरूरत थी। वाटसन ने सुरेश रैना के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए मात्र 24 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी करके दिल्ली को दबाव में ला दिया। रैना ने 16 गेंदों में 30 तो वहीं वाटसन ने 26 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली।
IPL में 450 से ज़्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने रैना
सुरेश रैना ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए और अपनी पारी में उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। इस तरह रैना IPL में 450 से ज़्यादा चौके लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। IPL में सबसे ज़्यादा चौके लगाने का रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम दर्ज है जिन्होंने 491 चौके लगाए थे। दूसरे नंबर पर शिखर धवन मौजूद हैं जो अभी तक 471 चौके लगा चुके हैं।
धोनी बने IPL में दूसरे सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
धोनी ने दिल्ली के खिलाफ अपनी पारी में एक छक्का लगाया और इसके साथ ही वह IPL में सबसे ज़्यादा (187) छक्के लगाने वाले क्रिस गेल (296) के बाद दूसरे बल्लेबाज बन गए। धोनी IPL में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं।