IPL 2023: CSK ने KKR को दिया 145 रन का लक्ष्य, शिवम दूबे की उम्दा पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 61वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 144/6 का स्कोर बनाया है।
CSK से शिवम दूबे ने सर्वाधिक 48* रन बनाए हैं। उनके अलावा डेवोन कॉनवे ने 30 रन का योगदान दिया है।
KKR से वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए हैं।
आइए CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
CSK ने पॉवरप्ले में बनाए 52 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK को पारी के चौथे ओवर के दौरान पहला झटका लग गया।
पारी की शुरुआत करने आए रुतुराज गायकवाड़ 13 गेंदों में 17 रन बनाकर 31 के टीम स्कोर पर आउट हुए। उन्हें चक्रवर्ती ने वैभव अरोड़ा के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने पॉवरप्ले के दौरान कुछ शानदार शॉट लगाए।
शुरुआती 6 ओवरों के बाद CSK ने 1 विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।
बल्लेबाजी
CSK की पारी लड़खड़ाई
पॉवरप्ले की समाप्ति के बाद CSK के बल्लेबाजों के विकेट का पतझड़ सा लग गया।
CSK का स्कोर 11 ओवर की समाप्ति के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन हो गया था।
इस बीच कॉनवे 28 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अनुभवी रहाणे आज कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हुए।
अम्बाती रायडू (4) और मोईन अली (1) दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
साझेदारी
दूबे और जडेजा ने पारी को संभाला
लगातार गिर रहे विकेटों के बीच शिवम दूबे और रविंद्र जडेजा ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया।
इस बीच दूबे ने तेजी से बल्लेबाजी की और कुछ बड़े शॉट लगाए। इस जोड़ी ने आखिर तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
दूबे ने 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाए। जडेजा ने 24 गेंदों में 20 रन की पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही KKR की गेंदबाजी
सुनील नरेन ने आज उम्दा गेंदबाजी की और अपने 4 ओवरों में 15 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
लेग स्पिनर सुयश शर्मा ने 3 ओवर में बिना विकेट लिए 29 रन दिए। चक्रवर्ती ने अपने 4 ओवरों में 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
शार्दुल ठाकुर ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 5.00 की इकॉनमी रेट से 15 रन देते हुए 1 विकेट लिया।
हर्षित राणा ने 2 ओवर में बिना विकेट लिए 19 रन दिए।