IPL 2023: CSK ने DC को दिया 224 रनों का लक्ष्य, गायकवाड़-कॉनवे की शानदार पारी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 67वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 223/3 का स्कोर बनाया है। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में CSK से रुतुराज गायकवाड़ (79) और डेवोन कॉनवे (87) ने शानदार पारी खेली है। आज DC के गेंदबाजों ने निराश किया है और उन्होंने जमकर रन लुटाए हैं। CSK की पारी पर एक नजर डालते हैं।
गायकवाड़ और कॉनवे ने की 141 रन की साझेदारी
गायकवाड़ और कॉनवे की जोड़ी ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की और पॉवरप्ले के बाद 52 रन बनाए। क्रीज पर टिक जाने के बाद इस जोड़ी ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 87 गेंदों में 141 रन की साझेदारी करके CSK को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया। पारी के 15वें ओवर के दौरान गायकवाड़ पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
गायकवाड़ ने इस सीजन में लगाया अपना तीसरा अर्धशतक
गायकवाड़ ने उम्दा खेल दिखाया और 37 गेंदों में IPL 2023 का अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया। क्रीज पर टिक जाने के बाद उन्होंने विपक्षी टीम के स्पिन गेंदबाजों की खूब पिटाई की। उन्होंने कुलदीप यादव के एक ओवर में लगातार 3 छक्के भी लगाए। इसके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे गायकवाड़ 50 गेंदों में 79 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
कॉनवे ने खेली शानदार पारी
कॉनवे ने इस सीजन में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। वह शुरुआत से ही अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने इस सीजन में अपना छठा अर्धशतक लगाया। उन्होंने 52 गेंदों में 87 रन की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस बीच उन्होंने मौजूदा सीजन में अपने 550 से अधिक रन बना लिए हैं। उन्होंने शिवम दुबे के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 22 गेंदों में 54 रन की साझेदारी भी की।
महंगे साबित हुए DC के गेंदबाज
खलील अहमद महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 45 रन देते हुए 1 विकेट लिया है। कुलदीप यादव ने अपने 3 ओवरों में 34 रन लुटाए। वह आज कोई विकेट नहीं ले सके। अक्षर पटेल ने अपने 3 ओवरों में 32 रन दिए। वह भी कोई विकेट नहीं ले सके। ललित यादव ने 2 ओवरों में बिना विकेट लिए 32 रन लुटाए। एनरिक नोर्खिया ने 43 रन देते हुए 1 विकेट लिया।