IPL 2023 फाइनल: टॉस के बाद बोले धोनी- बारिश की भविष्यवाणी के चलते कर रहे गेंदबाजी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी।
धोनी ने कहा, "बारिश की भविष्यवाणी के चलते हम पहले गेंदबाजी करेंगे। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी दर्शको को हुई। हम खुश हैं कि 20 ओवर का मैच खेलेंगे। हमारी कोशिश दर्शकों का मनोरंजन करने की होगी।"
हार्दिक पांड्या
हार्दिक बोले टॉस का फर्क नहीं पड़ता
इसी तरह टॉस हारने के बाद GT के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "मैं भी पहले गेंदबाजी करता, लेकिन मेरा दिल तो पहले बल्लेबाजी करना चाहता था, इसलिए मुझे टॉस हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता।"
उन्होंने आगे कहा, "मौसम हमारे नियंत्रण से बाहर है, जो टीम बेहतर खेलेगी उसी के हाथ ट्रॉफी लगेगी। यहां की पिच काफी सपाट है। मुझे खिलाड़ियों को कूल रखना पसंद है और वह मुझे बेहतर परिणाम देते हैं।"