जानिए IPL के पहले सीज़न में CSK के लिए खेले ये स्टार खिलाड़ी, कहां हैं आज
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23, मार्च से होगा। इस लीग की शुरूआत 2008 में हुई थी। क्रिकेट के इस महाकुंभ के पहले सीज़न का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। IPL ने खिलाड़ियों को नेम और फेम दोनों दिया है और कई खिलाड़ियों के लिए ये लीग उनकी राष्ट्रीय टीम का टिकट भी साबित हुई है। आइये जानते हैं 2008 में जो खिलाड़ी CSK के लिए खेले थे वो आज कहां हैं।
जानिए कहां हैं CSK के बल्लेबाज़ हेडन और फ्लेमिंग
2008 में CSK के लिए ओपनिंग करने वाले न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग मौजूदा वक्त में CSK के मुख्य कोच हैं। फ्लेमिंग IPL के पहले सीज़न से ही CSK के साथ जुड़े हुए हैं। CSK के दूसरे बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन फिलहाल क्रिकेट से दूर अपनी फैमली के साथ वक्त बिता रहे हैं। पिछले साल अक्टूबर में हेडन का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें हेडन को सिर और गर्दन में गंभीर चोट आई थी।
आज भी CSK से जुड़े हुए हैं हसी और बालाजी
क्रिकेट जगत में मिस्टर पर्फेक्ट के नाम से मशहूर माइक हसी आज भी CSK की टीम से जुड़े हुए हैं। CSK के लिए 59 मैचों में 1,977 रन बनाने वाले हसी मौजूदा वक्त में टीम के बल्लेबाज़ी कोच हैं। IPL के इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले लक्ष्मीपति बालाजी ने CSK के लिए IPL 2008 में 11 विकेट लिए थे।फिलहाल बालाजी CSK के गेंदबाज़ी कोच हैं। चार साल तक CSK से खेलने के बाद बालाजी KKR से जुड़ गए थे।
हरियाणा पुलिस में हैं तेज़ गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा
2007 विश्व कप से सुर्खियों में आने वाले तेज़ गेंदबाज़ जोगिंदर शर्मा को चेन्नई ने IPL के पहले सीज़न में अपनी टीम में शामिल किया था। जोगिंदर 2011 तक CSK का हिस्सा रहे, इस बीच उन्होंने 16 मैचों में 12 विकेट लिए। मौजूदा वक्त में जोगिंदर शर्मा हरियाणा पुलिस में DSP हैं। IPL 2008 में CSK के लिए खेले तेज़ गेंदबाज़ मखाया एंटिनी फिलहाल अपने बेटे ठंडो एंटिनी को दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयार कर रहे हैं।
RCB का हिस्सा हैं पार्थिव पटेल
IPL 2008 में CSK के लिए खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल आज भी क्रिकेट खेल रहे हैं। IPL के 12वें सीज़न में पार्थिव पटेल RCB की टीम का हिस्सा हैं और कोहली के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं।
आज भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं CSK के ये खिलाड़ी
IPL 2008 में CSK की टीम का हिस्सा रहे अरून कार्तिक आज भी घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2018-19 में अरून केरला की टीम का हिस्सा थे। CSK के लिए खेलने वाले श्रीलंका के चमारा कपुगेदरा मौजूदा वक्त में घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। कपुगेदरा 2015 विश्व कप में श्रीलंका की टीम का अहम हिस्सा थे। CSK के लिए IPL 2008 में खेले एल्बी मोर्केल ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
कमेंट्री कर रहे हैं CSK के ये स्टार खिलाड़ी
IPL 2008 में CSK की टीम का मुख्य हिस्सा रहे सुब्रमण्यम बद्रीनाथ और न्यूज़ीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जैकब ओरम फिलहाल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कमेंट्री कर रहे हैं। इन दोनों खिलाड़ी ने CSK के लिए IPL 2008 में अहम भूमिका निभाई थी।