वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान: टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की प्रारम्भिक टीम घोषित, ब्रुक्स की हुई वापसी
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया है।
तेज गेंदबाज चेमार होल्डर और मध्यक्रम के बल्लेबाज शमरह ब्रूक्स को टीम में शामिल किया गया है।
दूसरी तरफ डैरेन ब्रावो और तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल को 17 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल सकी है।
बता दें 12 अगस्त से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है।
बयान
होल्डर चोट से उबरकर लौटे हैं- हार्पर
2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले होल्डर ने लगभग एक साल बाद टीम में वापसी की है। वहीं ब्रूक्स ने हाल ही में चार-दिवसीय घरेलू मैच में शानदार शतक लगाकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है।
टीम के चयनकर्ता हार्पर ने कहा, "होल्डर चोट से उबरकर लौटे हैं। वह तेज गेंदबाजी विभाग को मजबूत करेंगे। शमरह ब्रूक्स ने शानदार शतक लगाकर प्रारम्भिक टीम में जगह बनाई। वह निश्चित रूप से टीम की बल्लेबाजी में कुछ गहराई जोड़ेंगे।"
बयान
ब्रावो को आराम दिया गया है- हार्पर
चयनकर्ता रोजर हार्पर ने आगे बताया कि ब्रावो को आराम दिया गया है जबकि गेब्रियल सीरीज के लिए फिट नहीं हैं।
हार्पर ने कहा, "शैनन गेब्रियल को पूरी तरह से रिहैब और अपनी कंडीशनिंग के लिए समय दिया गया है, इसलिए वह पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारियों का हिस्सा नहीं हैं। डैरेन ब्रावो लम्बे समय से बबल का हिस्सा रहे हैं, इसीलिए उन्हें ब्रेक दिया गया है।"
टीम
ऐसी है वेस्टइंडीज की टीम
पहला टेस्ट 12-16 अगस्त तक जबकि दूसरा टेस्ट 20-24 अगस्त तक होगा। दोनों मुकाबले जमैका के सबीना पार्क में खेले जाएंगे।
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), नक्रमाह बोनर, शमरह ब्रूक्स, रहकीम कॉर्नवाल, रोस्टन चेज़, जोशुआ दा सिल्वा, जाहमार हैमिल्टन, केमर होल्डर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, काइल मेयर्स, कीरन पॉवेल, केमार रोच, जेडेन सील्स और जोमेल वारिकन।
जानकारी
पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में हारा है वेस्टइंडीज
टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली गई थी, जो 1-0 से पाकिस्तान ने जीत ली थी। टी-20 सीरीज के तीन मैच बारिश के कारण नहीं खेले जा सके थे।
WTC
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान WTC के दूसरे चक्र में अपने-अपने अभियान की करेंगे शुरुआत
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे चक्र का हिस्सा होगी।
WTC के पहले चक्र में कैरिबियाई टीम ने 13 मैच खेले थे और तीन में जीत हासिल की थी।
दूसरी तरफ पाकिस्तान ने WTC के पहले चक्र में 12 मैच खेले थे और चार में जीत दर्ज की थी।
पहले चक्र में वेस्टइंडीज आठवें जबकि पाकिस्तान छठे स्थान पर रहा था।