Page Loader
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव, जानिए कैसा है दल
ईशान किशन की जगह केएस भरत टीम में शामिल (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हुए बदलाव, जानिए कैसा है दल

Dec 23, 2023
07:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का 26 दिसंबर से आगाज होगा। पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जाएगा। सीरीज से पहले भारतीय टीम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे हैं। टीम में अब तक 3 खिलाड़ी बाहर हो गए हैं और 2 को उनकी जगह शामिल किया गया है। वनडे विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सबसे पहले टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे।

ईशान किशन

ईशान की जगह केएस भरत को मिली जगह

ईशान किशन ने मानसिक थकान और लगातार यात्रा के कारण क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से अनुरोध किया था कि उन्हें मानसिक थकान है और वे कुछ समय के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना चाहते हैं। उनके इस अनुरोध पर चयनकर्ताओं ने सहमति जताई और उन्होंने आराम दिया गया है। BCCI में एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ईशान के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया है।

रुतुराज गायकवाड़

चोट के कारण गायकवाड़ हुए बाहर

ईशान के अलावा रुतुराज गायकवाड़ भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान गायकवाड़ चोटिल हो गए थे। BCCI ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। उनका स्कैन कराया गया और विशेषज्ञ परामर्श के बाद उन्हें बाहर कर दिया है। अभिमन्यु ईश्वरन को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया।

जानकारी

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

2 टेस्ट मुकाबलों के लिए भारत की टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यू ईश्वरन।