दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम घोषित, चांदीमल भी शामिल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंका ने दासुन शनाका की कप्तानी में अपनी 22 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें अनुभवी दिनेश चांदीमल भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। इनके अलावा हाल ही में कोरोना से ठीक होने वाले कुसल परेरा भी टीम में शामिल किए गए हैं। बता दें दक्षिण अफ्रीका के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 02 सितंबर को होने वाले वनडे से होनी है।
घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में चांदीमल और नुवान प्रदीप ने किया प्रभावित
हाल ही में सम्पन्न हुई श्रीलंका की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में अनुभवी चांदीमल और तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने उम्दा प्रदर्शन करके प्रभावित किया है। SLC रेड्स टीम के कप्तान चांदीमल ने SLC इनविटेशन टी-20 लीग में लगातार दो अर्धशतक लगाए, जिससे राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उन पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। चांदीमल इससे पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और भारत के खिलाफ हुई लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।
इन खिलाड़ियों को टीम से किया गया बाहर
अपना आइसोलेशन पूरा करने वाले परेरा का रिकवरी के चलते वनडे सीरीज में खेलना मुश्किल है। हालांकि, उनके टी-20 सीरीज में खेलने की उम्मीद है। जुलाई में भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज में श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर लक्षण संदाकन, तेज गेंदबाज कसुन रजिता और मध्य क्रम के बल्लेबाज एशेन बंडारा को टीम से बाहर रखा गया है।
इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका
इनविटेशनल टी-20 लीग में फॉर्म की बदौलत युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह मिली है। लीग में संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले पुलीना थरंगा और दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले कामिन्दु मेंडिस भी टीम में चुने गए हैं। मेंडिस ने 168 की स्ट्राइक रेट से तीन पारियों में 193 रन बनाए थे। इनके अलावा ऑफ स्पिनर महेश थीक्षाना और लाहिरु मदुशंका को भी 22 सदस्यीय टीम में मौका मिला है।
लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम
दासुन शनाका (कप्तान), धनंजया डी-सिल्वा, कुसल परेरा, दिनेश चांदीमल, अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, कामिन्दु मेंडिस, मिनोद भानुका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, नुवान प्रदीप, बिनुरा फर्नांडो, दुष्मंता चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविक्रमा, लाहिरु कुमारा, लाहिरु मदुशंका, पुलिना थरंगा, महेश थीक्षाना।
ऐसा है सीरीज का कार्यक्रम
वनडे सीरीज की शुरुआत 02 सितंबर से होगी, जबकि 10 सितंबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। सभी मैच कोलम्बो में ही खेले जाएंगे। गुरुवार, 02 सितंबर- पहला वनडे शनिवार, 04 सितंबर- दूसरा वनडे मंगलवार, 07 सितंबर- तीसरा वनडे शुक्रवार, 10 सितंबर- पहला टी-20 मैच रविवार, 12 सितंबर- दूसरा टी-20 मैच मंगलवार, 14 सितंबर- तीसरा टी-20 मैच