चैंपियंस ट्रॉफी 2025: विराट कोहली सबसे तेज 14,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 14,000 रन का आंकड़ा छूआ है।
इस दिग्गज बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी पारी में 15वां रन बनाते ही ये उपलब्धि हासिल की।
वह वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
आइए कोहली के वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
कोहली ने सबसे तेज पूरे किए 14,000 वनडे रन
कोहली अब वनडे में सचिन तेंदुलकर (18,426) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (14,234) की सूची में शामिल हुए हैं।
कोहली ने 299 मैच की 287 पारियों में ये आंकड़ा छूआ है। वह सबसे तेज ये मुकाम हासिल करने वाले बल्लेबाज बने हैं।
बता दें कि तेंदुलकर ने 359 मैचों की 350 पारियों में 14,000 रन पूरे किए थे।
संगाकारा ने 402 मैचों की 378 पारियों में ये आंकड़ा पार किया था।
करियर
बेमिसाल रहा है कोहली का वनडे करियर
कोहली का वनडे क्रिकेट करियर बेमिसाल रहा है।
उन्होंने 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दांबुला में अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह अब तक लगभग 58 की औसत के साथ 14,000 से अधिक रन बना चुके हैं। इस प्रारूप में 183 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।
वह 50 ओवर प्रारूप में दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रिकॉर्ड
ICC प्रतियोगिताओं में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली के नाम ICC प्रतियोगिताओं (वनडे और टी-20 प्रारूप में) में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।
उन्होंने सफेद गेंद से हुई ICC प्रतियोगिताओं में कुल 84 पारियों में लगभग 60 की उम्दा औसत के साथ 3,650 से अधिक रन बनाए हैं।
उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक 14 पारियों में 550 से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं।
रिकॉर्ड
वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान अपने 50वें शतक के साथ तेंदुलकर के लंबे समय से चले आ रहे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया था। तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए थे।
कोहली का यह रिकॉर्ड अविश्वसनीय है क्योंकि इन दोनों को छोड़कर अब तक किसी भी अन्य बल्लेबाज के नाम इस प्रारूप में 31 से ज्यादा शतक नहीं हैं।