दूसरा सेमीफाइनल: दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मार्च (बुधवार) को खेला जाएगा।
कीवी टीम ने अपने ग्रुप चरण के 2 मैच जीतते हुए नॉकआउट में प्रवेश किया।
अब मिचेल सेंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम ये महामुकाबला जीतने की कोशिश करेगी। हालांकि, उनके सामने दक्षिण अफ्रीका की चुनौती आसान नहीं रहने वाली है।
इस बीच इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
हेड-टू-हेड
न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1992 में खेला गया था।
अब तक दोनों के बीच 73 मुकाबले खेले गए हैं। 42 मैच में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है और 26 मैच न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। 5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
पाकिस्तान के गद्दाफी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 1 वनडे मुकाबला खेला गया है। इस मैच को कीवी टीम ने अपने नाम किया था।
दक्षिण अफ्रीका
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी टूर्नामेंट में कमाल की रही है। टीम के तेज गेंदबाजों ने विपक्षी बल्लेबाजों को काफी परेशानी में डाला है। ऐसे में एक बार फिर दक्षिण अफ्रीका उसी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी।
हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्करम और डेविड मिलर जैसे बल्लेबाज कभी भी मैच को पलट सकते हैं।
संभावित एकादश: रयान रिकेल्टन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
न्यूजीलैंड
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है न्यूजीलैंड की टीम
भारत के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दें तो न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों क्षेत्र में इस टूर्नामेंट के दौरान कमाल किया है।
ऐसे में भारत के खिलाफ मिली हार को भूलाकर कीवी टीम आगे बढ़ना चाहेगी। केन विलियमसन की फॉर्म में वापसी के कारण टीम का आत्मविश्वास और बढ़ा होगा।
संभावित एकादश: विल यंग, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन और विलियम ओ'रूर्के।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
यंग ने पिछले 10 मुकाबलों में 39.88 की औसत से 319 रन बनाए हैं। विलियमसन के बल्ले से पिछले 6 मैच में 62.4 की औसत से 312 रन निकले हैं।
क्लासेन ने पिछले 5 मैच में 83 की औसत के साथ 415 रन बनाए हैं।
हेनरी ने पिछले 8 मैच में 22 विकेट झटके हैं। ओ'रूर्के के नाम पिछले 9 मैच में 15 विकेट है। यान्सन ने पिछले 5 मैच में 10 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रयान रिकेल्टन और हेनरिक क्लासेन (कप्तान)।
बल्लेबाज: केन विलियमसन, एडेन मार्करम और रचिन रविंद्र।
ऑलराउंडर्स: माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर, वियान मुल्डर और मार्को यान्सन (उपकप्तान)।
गेंदबाज: केशव महाराज और मैट हेनरी।
दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच 5 मार्च (बुधवार) को लाहौर के गद्दाफी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।