चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया, तीसरी बार फाइनल में पहुंची
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 50 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में हुए मैच में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 362/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में प्रोटियाज टीम 312/9 का स्कोर ही बना सकी।
अब फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत से 9 मार्च को होगा।
आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती न्यूजीलैंड की टीम
न्यूजीलैंड से रचिन रविंद्र (108) और केन विलियमसन (102) ने शतक लगाए।
इनके अलावा डेरिल मिचेल (49) और ग्लेन फिलिप्स (49) ने उपयोगी योगदान दिया और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
विशाल स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका से कप्तान तेम्बा बावुमा (56) और रसी वैन डेर डुसेन (69) ने अर्धशतक लगाए। इन दोनों के बाद मिलर ने शतक लगाकर (100*) संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।
न्यूजीलैंड से कप्तान मिचेल सेंटनर ने उम्दा गेंदबाजी की।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया
न्यूजीलैंड से रविंद्र और विल यंग (21) की सलामी जोड़ी ने 48 रन की साझेदारी की।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही लाहौर की पिच पर रविंद्र ने 47 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया। तेजी से रन बटोरते हुए उन्होंने 93 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 101 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए। यह रविंद्र के वनडे करियर का कुल 5वां शतक रहा।
विलियमसन
विलियमसन ने लगाया अपना 15वां शतक
विलियमसन ने इस दबाव वाले मुकाबले में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। पूर्व कीवी कप्तान ने 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
वह 94 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
यह विलियमसन के बेमिसाल वनडे करियर का 15वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक रहा।
साझेदारी
विलियमसन और रविंद्र ने न्यूजीलैंड के लिए की रिकॉर्ड साझेदारी
विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की।
इस जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (164 रन) का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस जोड़ी ने नाथन एस्टल और स्कॉट स्टाइरिस के पिछले रिकॉर्ड (163 रन, बनाम USA, 2004) को तोड़ा है।
बता दें कि रविंद्र ने अपने वनडे करियर के सभी 5 शतक ICC टूर्नामेंट में लगाए हैं।
रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड स्कोर बनाया
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इस प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
बता दें कि कंगारू टीम ने मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ, जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 356/5 का स्कोर बनाया और रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में 350+ स्कोर बनाया है।
कारनामा
चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार हुआ ऐसा कारनामा
यह सिर्फ छठा ऐसा मौका है, जब चैंपियंस ट्रॉफी की किसी एक पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं।
इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड, 2002), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन (बनाम इंग्लैंड, 2009), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह (बनाम न्यूजीलैंड, 2017) और न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लैथम (बनाम पाकिस्तान, 2025) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
अन्य रिकॉर्ड्स
विलियमसन ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
विलियमसन कीवी टीम के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरे किए हैं।
उनके अब 440 पारियों में 19,075 रन हो गए हैं।
विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए 1 से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक (कुल चौथा) लगाया है। वह किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं।
गेंदबाजी
सेंटनर ने उम्दा गेंदबाजी
सेंटनर ने विपक्षी टीम के कप्तान बावुमा के रूप में अपनी पहली सफलता हासिल की।
इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे वैन डेर डुसेन को बोल्ड करते हुए टीम को बैकफुट में धकेल दिया।
कीवी कप्तान ने हेनरिक क्लासेन (3) के रूप में अपनी तीसरी सफलता हासिल की।
उन्होंने अपने 10 ओवर के कोटे में 43 रन दिए।
ग्लेन फिलिप्स को 2 विकेट मिले।
अर्धशतक
इन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक
बावुमा ने 71 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। यह उनके वनडे करियर का 7वां अर्धशतक रहा।
इसके साथ ही बावुमा अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में सर्वाधिक स्कोर करने वाले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बन गए हैं।
डेर डुसेन ने अपना 17वां अर्धशतक जड़ा। वह 66 गेंदों पर 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।
मिलर
मिलर ने लगाया शतक
दक्षिण अफ्रीका ने जब 167 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट खोया, तब मिलर क्रीज पर आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच टीम के लिए असफल प्रयास किया। उन्होंने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
आखिरी ओवरों के दौरान इस अनुभवी बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और मैच की आखिरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया।
उन्होंने 67 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्के की मदद से 100* रन बनाए।