केन विलियमसन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
वह कीवी टीम के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरे किए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज हैं।
विलियमसन ने ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच में अपने नाम किया।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
अंतरराष्ट्रीय
न्यूजीलैंड के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
विलियमसन के बाद कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन रॉस टेलर ने बनाए हैं। उन्होंने 450 मुकाबलों की 510 पारियों में 42.72 की औसत से 18,199 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 40 शतक और 93 अर्धशतक निकले थे।
विलियमसन ने 440 अंतरराष्ट्रीय पारियां खेलते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उनकी औसत 49 की रही है।
उनके बल्ले से 47 शतक और 102 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।
बल्लेबाज
विलियमसन और टेलर के अलावा सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग ने बनाए 15,000 से ज्यादा रन
न्यूजीलैंड के लिए विलियमसन और टेलर के अलावा सिर्फ स्टीफन फ्लेमिंग एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
उन्होंने 395 मैचों की 462 पारियों में 56.72 की औसत से 15,289 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 17 शतक और 95 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 274 रन रहा था।
इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से 2008 में संन्यास ले लिया था। वह काफी समय तक टीम के कप्तान रहे थे।
वनडे
टी-20 और टेस्ट में विलियमसन के आंकड़े
विलियमसन ने कीवी टीम के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 186 पारियों में 54.88 की औसत से 9,276 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 33 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 93 मुकाबले खेले हैं। इसकी 90 पारियों में 33.44 की औसत और 123.08 की स्ट्राइक रेट से 2,575 रन बनाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 95 रन रहा है।
टूर्नामेंट
बड़े टूर्नामेंट में विलियमसन के आंकड़े
वनडे विश्व कप में विलियमसन ने 26 पारियों में 61.42 की औसत से 1,167 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में उन्होंने 50 पारियों में 61.34 की औसत से 2,822 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा है।
टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 29 मैच में 31.60 की औसत से 727 रन बनाए हैं।