चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रोहित शर्मा किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान नहीं जाएंगे
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 19 फरवरी से शुरू होने जा रही ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कई कड़े फैसले ले रही है।
पहले उसने भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया, फिर जर्सी पर 'पाकिस्तान' नाम छापने से भी इनकार कर दिया था। अब कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस और फोटो-शूट के लिए भी पाकिस्तान नहीं जाएंगे।
दरअसल, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान देश है। हालांकि, भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा।
रिपोर्ट
क्या है पूरा मामला?
टाइम्स ऑफ इंडिया पर छपी एक खबर के अनुसार, BCCI ने ICC से अनुरोध किया है कि टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले होने वाले दोनों कार्यक्रम को पाकिस्तान से दुबई में शिफ्ट किया जाए।
सूत्र ने कहा, "ICC ने पहले ही भारत के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है कि वह अपने मुकाबले पाकिस्तान में न कराए, इसलिए ये सब अब मामूली मुद्दे हैं।"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का कहना है कि BCCI क्रिकेट का राजनीतिकरण कर रही है।
आरोप
PCB ने BCCI पर लगाए ये आरोप
PCB के एक अधिकारी ने BCCI पर क्रिकेट का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया है।
अधिकारी ने समाचार एजेंसी IANS से कहा, "BCCI क्रिकेट में राजनीति ला रहा है, जो खेल के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है।"
PCB अधिकारी ने उम्मीद जताई है कि ICC ऐसा नहीं होने देगी और पाकिस्तान का समर्थन करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी।
बयान
ICC से PCB को उम्मीद
PCB के अधिकारी ने आगे कहा, "वे अपने कप्तान को उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान नहीं भेजना चाहते हैं। अब ऐसी खबरें हैं कि वे मेजबान देश (पाकिस्तान) का नाम अपनी जर्सी पर नहीं छपवाना चाहते हैं। हमारा मानना है कि विश्व शासी निकाय (ICC) ऐसा नहीं होने देगा और पाकिस्तान का समर्थन करेगा।"
भारत के मुकाबलों को छोड़कर सभी मैच पाकिस्तान के कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है।
टीम
ऐसी है भारतीय टीम
रोहित के नेतृत्व वाली भारतीय टीम में शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रूप में 3 तेज गेंदबाजों को चुना गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।