चैंपियंस ट्रॉफी 2025: रहमत शाह अपने छठे वनडे शतक से चूके, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तीसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के रहमत शाह ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 90 रन की पारी खेली।
वह अपने वनडे करियर के छठे शतक को पूरा करने से सिर्फ 10 रन से चूक गए।
हालांकि, उनकी इस संघर्षपूर्ण पारी के बावजूद अफगान टीम को मुकाबले में 107 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
रहमत शाह ने खेली संघर्षपूर्ण पारी
जीत के लिए मिले 316 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 38 रन के स्कोर पर जब अपना दूसरा विकेट खोया, तब रहमत क्रीज पर आए।
उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच संघर्ष जारी रखा और 62 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। अनुभवी रहमत को दूसरे छोर से किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिल सका।
वह 92 गेंदों पर 90 रन बनाकर 10वें विकेट के रूप में आउट हुए।
आंकड़े
शानदार रहा है रहमत का वनडे करियर
रहमत ने अपने एशिया में 2,500 रन पूरे किए।
उन्होंने एशिया में अब तक 78 मैचों में 35.59 की औसत के साथ 2,563 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 116 पारियों में 35.66 की औसत के साथ 3,959 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 114 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 31 अर्धशतक लगाए।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका से रयान रिकेल्टन के शतक (103) के अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा (58), वैन डेर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (52) ने उम्दा पारियां खेली और टीम ने 315/6 का स्कोर बनाया।
जवाब में अफगानिस्तान ने 89 रन तक अपने 5 विकेट खो दिए। इसके बाद भी अफगान टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया।
मुश्किल घड़ी में रहमत (90) ने उम्दा पारी खेली, लेकिन टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई।