चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत बनाम पाकिस्तान मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और जरुरी आंकड़े
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 5वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 23 फरवरी (रविवार) को खेला जाएगा।
एक तरफ जहां रोहित शर्मा की टीम ने इस टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया है। वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद रिजवान की टीम को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो का है।
ऐसे में आइए मैच की ड्रीम इलेवन और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1978 में खेला गया था। अब तक दोनों टीमों के बीच 135 मुकाबले खेले गए हैं। 57 मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है और 73 मुकाबले पाकिस्तान ने अपने नाम किए हैं।
5 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच 2 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इन दोनों मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है भारतीय टीम
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतयी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में टीम ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस मैच में अपना खोया हुआ फॉर्म प्राप्त करना चाहेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ इस खिलाड़ी का बल्ला खूब बोलता है।
संभावित एकादश: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है पाकिस्तान
भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार बल्लेबाज फखर जमान चोटिल होने के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
ऐसे में उनकी जगह इमाम उल हक खेलते हुए नजर आ सकते हैं। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी और नसीम शाह से काफी उम्मीदें होंगी।
संभावित एकादश: इमाम उल हक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), आघा सलमान, तैय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और अबरार अहमद।
नजरें
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
सलमान ने पिछले 10 मैच में 57.25 की औसत से 458 रन बनाए हैं। रिजवान के बल्ले से पिछले 10 मैच में 52 की औसत से 364 रन निकले हैं।
गिल ने पिछले 7 मैच में 69.5 की औसत से 417 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से पिछले 7 मैच में 45.71 की औसत से 320 रन निकले हैं।
शाहिन ने पिछले 7 मैच में 13 विकेट झटके हैं। शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल लिया था।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान।
बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम और शुभमन गिल (कप्तान)।
ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), आघा सलमान और हार्दिक पांड्या।
गेंदबाज: मोहम्मद शमी और शाहिन अफरीदी।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। भारत में इस मैच को जियो हॉटस्टार ऐप और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।