चैंपियंस ट्रॉफी 2025: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 363 का लक्ष्य, बनाया रिकॉर्ड टीम स्कोर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 6 विकेट खोकर 362 रन का स्कोर बनाया।
यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।
कीवी टीम से केन विलियमसन (102) और रचिन रविंद्र (108) ने बेहतरीन शतक लगाए।
आइए न्यूजीलैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।
रविंद्र
रचिन रविंद्र ने अपने वनडे करियर का 5वां शतक लगाया
न्यूजीलैंड से रविंद्र और विल यंग (21) की सलामी जोड़ी ने 48 रन की साझेदारी की।
बल्लेबाजी के लिए अनुकूल नजर आ रही लाहौर की पिच पर रविंद्र ने 47 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया।
तेजी से रन बटोरते हुए उन्होंने 93 गेंदों में अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।
वह 101 गेंदों पर 108 रन बनाकर आउट हुए। यह रविंद्र के वनडे करियर का कुल 5वां शतक रहा।
विलियमसन
विलियमसन ने लगाया अपना 15वां शतक
विलियमसन ने इस दबाव वाले मुकाबले में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
पूर्व कीवी कप्तान ने 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 94 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए। अपनी शतकीय पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए।
यह विलियमसन के बेमिसाल वनडे करियर का 15वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक रहा।
स्कोर
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में रिकॉर्ड स्कोर बनाया
न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले इस प्रतिष्ठित ICC टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था।
बता दें कि कंगारू टीम ने मौजूदा संस्करण में इंग्लैंड के खिलाफ, जीत के लिए मिले 352 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 356/5 का स्कोर बनाया और रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।
न्यूजीलैंड ने पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी में 350+ स्कोर बनाया है।
कारनामा
चैंपियंस ट्रॉफी में छठी बार हुआ ऐसा कारनामा
यह सिर्फ छठा ऐसा मौका है, जब चैंपियंस ट्रॉफी की किसी एक पारी में 2 बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं।
इससे पहले भारत के वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड, 2002), ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और शेन वॉटसन (बनाम इंग्लैंड, 2009), बांग्लादेश के शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह (बनाम न्यूजीलैंड, 2017) और न्यूजीलैंड के विल यंग और टॉम लैथम (बनाम पाकिस्तान, 2025) ऐसा कारनामा कर चुके हैं।
जानकारी
ICC नॉकआउट मैचों का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर
न्यूजीलैंड ने ICC टूर्नामेंट (वनडे प्रारूप) के नॉकआउट मैचों का तीसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया है। बता दें कि इससे बड़े स्कोर वनडे विश्व कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने (397/4 बनाम न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल) और न्यूजीलैंड ने (393/6 बनाम वेस्टइंडीज, क्वार्टर-फाइनल) बनाए हैं।