चैंपियंस ट्रॉफी 2025, सेमीफाइनल: केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर का 15वां शतक लगाया, बनाए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक (102) लगाया।
यह उनके बेमिसाल वनडे करियर का 15वां और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथा शतक रहा।
इस बीच उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के 19,000 रन भी पूरे किए। वह इस आंकड़े को छूने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने।
आइए उनकी पारी के बारे में जानते हैं।
पारी
शानदार रही विलियमसन की पारी
न्यूजीलैंड ने जब 48 रन के स्कोर पर विल यंग के रूप में अपना पहला विकेट खोया, तब विलियमसन क्रीज पर आए।
पूर्व कीवी कप्तान ने बल्लेबाजी के लिए आसान नजर आ रही परिस्थितियों में अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की।
उन्होंने मौके मिलने पर कुछ आकर्षक शॉट लगाए। दूसरे छोर से विलियमसन को रचिन रविंद्र का अच्छा साथ मिला।
विलियमसन ने 91 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह 94 गेंदों पर 102 रन बनाकर आउट हुए।
साझेदारी
विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी की।
इस जोड़ी ने चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी (164 रन) का रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
इस जोड़ी ने नाथन एस्टल और स्कॉट स्टाइरिस के पिछले रिकॉर्ड (163 रन, बनाम USA, 2004) को तोड़ा है।
बता दें कि रविंद्र ने आज के मुकाबले में 108 रन की पारी खेली।
उपलब्धि
विलियमसन ने पूरे किए 19,000 अंतरराष्ट्रीय रन
विलियमसन कीवी टीम के पहले बल्लेबाज बने हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 रन पूरे किए हैं। उनके अब 440 पारियों में 19,075 रन हो गए हैं।
वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के 16वें बल्लेबाज बने हैं।
विलियमसन के बाद कीवी टीम के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन रॉस टेलर ने बनाए हैं।
बता दें कि टेलर ने 450 मुकाबलों की 510 पारियों में 42.72 की औसत से 18,199 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड्स
रविंद्र के बाद विलियमसन ने हासिल की ये उपलब्धि
विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के लिए 1 से अधिक शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
वह रविंद्र के साथ शामिल हो गए हैं, जिन्होंने इसी संस्करण में 2 शतक जड़ दिए हैं।
विलियमसन के अब ICC वनडे टूर्नामेंट में 4 शतक हैं, जो न्यूजीलैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा शतक हैं।
वह केवल रविंद्र (5) से पीछे हैं। विलियमसन ने इस मामले में नाथन एस्टल (3) को पीछे छोड़ा है।
आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज
विलियमसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक (कुल चौथा) लगाया है। वह किसी भी टीम के खिलाफ ऐसा कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने हैं।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ 19 पारियों में 60.33 की औसत के साथ 905 रन बनाए हैं।
अपने वनडे करियर में उन्होंने 164 पारियों में 49.47 की औसत के साथ 7,224 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 15 शतक और 47 अर्धशतक लगाए।