चैंपियंस ट्रॉफी 2025: येन्सन और मूल्डर ने झटके 3-3 विकेट, सेमीफाइनल में पहुंचा दक्षिण अफ्रीका
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहम मुकाबला खेला गया।
इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर निर्णय किया, लेकिन यह गलत साबित हुआ और पूरी टीम महज 179 रन पर ढेर हो गई।
प्रोटियाज टीम से मार्को येन्सन और वियान मूल्डर ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीकी टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। आइए जानते हैं कैसे।
समीकरण
बिना मैच पूरा हुए कैसे सेमीफाइनल में पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम?
इंग्लैंड को दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने से रोकने के लिए कम से कम 207 रनों से हराना जरूरी था, लेकिन पहली पारी के बाद गणितीय रूप से ऐसा संभव नहीं है।
अब अगर, दक्षिण अफ्रीकी टीम मैच हार भी जाती है, तो उसके और अफगानिस्तान टीम के 3-3 अंक रहेंगे। हालांकि, बेहतर नेट रन रेट के आधार पर प्रोटियाज टीम सेमीफाइन में पहुंचेगी।
ऐसे में इंग्लैंड की पारी के साथ अफगानिस्तान का भी सफर समाप्त हो गया है।
गेंदबाजी
येन्सन और मूल्डर ने की शानदार गेंदबाजी
प्रोटियाज टीम के लिए येन्सन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 39 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए।
उन्होंने फिल साल्ट (8), बेन डकेट (24) और जेमी स्मिथ (0) को अपना शिकार बनाते हुए इंग्लिश टीम को शुरुआती झटके दिए।
इसके बाद मूल्डर ने जो रूट (37), जोफ्रा आर्चर (25) और आदिश राशिद (2) को अपना शिकार बनाकर रही सही कसर पूरी कर दी। उन्होंने 7.2 ओवर में केवल 25 रन खर्च किए।
करियर
कैसा रहा है येन्सन और मूल्डर का वनडे करियर?
येन्सन ने 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वह अब तक 28 मैचों में 30.73 की औसत और 6.21 की इकॉनमी से 45 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/39 का रहा है।
इसी तरह मूल्डर ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था। वह 24 मैचों में 5.83 की इकॉनमी से 21 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।