चैंपियंस ट्रॉफी 2025: शुभमन गिल की जगह हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाना चाहते थे गौतम गंभीर
क्या है खबर?
बीते शनिवार (18 जनवरी) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान किया।
टीम की घोषणा करने से पहले BCCI की लम्बी बैठक चली। इस अहम बैठक से जुड़े कुछ खुलासे हुए हैं।
ऐसी खबरें हैं कि प्रमुख कोच गौतम गंभीर टीम के उपकप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को चुनना चाहते थे, लेकिन ऐसा सम्भव नहीं हो सका।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रोहित और अगरकर ने गिल के नाम को रखा था आगे
दैनिक जागरण के मुताबिक, गंभीर उपकप्तान के लिए पांड्या का चयन चाहते थे, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और प्रमुख चयनकर्ता अजित अगरकर ने शुभमन गिल के नाम आगे रखा और आखिरकार गिल को ही उपकप्तान नियुक्त किया गया।
टीम की घोषणा के बाद अगरकर ने कहा था, "गिल श्रीलंका में भी उप-कप्तान रह चुके हैं। आप हमेशा नेतृत्वकर्ताओं की तलाश में रहना चाहते हैं। मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दूंगा।"
सैमसन
सैमसन को टीम में चाहते थे गंभीर
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए संजू सैमसन को नहीं चुना गया। कोच गंभीर चाहते थे कि टीम में सैमसन को टीम में चुना जाए, लेकिन रोहित और अगरकर ने ऋषभ पंत को तरजीह दी।
सैमसन ने भारतीय टीम से 16 वनडे खेले हैं, जिसमें 56.66 की औसत के साथ 510 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए।
उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच दिसंबर 2023 में खेला था।
टीम
ऐसी है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
BCCI ने मोहम्मद सिराज को टीम में नहीं चुना है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में प्रमुख तेज गेंदबाजों को जगह मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और रविंद्र जडेजा।