LOADING...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: विराट कोहली अभ्यास के दौरान हुए चोटिल, बढ़ी भारत की चिंता- रिपोर्ट
अभ्यास के दौरान विराट कोहली के घुटने में लगी चोट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025, फाइनल: विराट कोहली अभ्यास के दौरान हुए चोटिल, बढ़ी भारत की चिंता- रिपोर्ट

Mar 08, 2025
05:55 pm

क्या है खबर?

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार (9 मार्च) को भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें कड़ा अभ्यास कर रही है। इस बीच भारतीय टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। इसके बाद उन्हें फिजियो की मदद लेनी पड़ी है। फाइनल से पहले लगी इस चोट ने टीम की चिंता को बढ़ा दिया है।

चोट

कोहली को कैसे लगी चोट?

पाकिस्तानी जियो न्यूज मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC क्रिकेट अकादमी में आयोजित अभ्यास सत्र के दौरान एक गेंद सीधे कोहली के घुटने के पास आकर लग गई। इसके बाद वह दर्द से कराह उठे और अभ्यास को बंद कर दिया। इसके बाद टीम के फिजियो ने कोहली के पास जाकर उनकी चोट का मुआयना किया और दर्द निवारक स्प्रे का छिड़काव कर पट्‌टी बांध दी। हालांकि, इसके बाद भी कोहली ने मैदान नहीं छोड़ा।

सवाल

क्या फाइनल में खेलेंगे कोहली?

कोहली चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने लीग मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ शतक (100*) जड़ा था और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उनकी चोट से भारतीय टीम सहित उनके प्रशंसकों में खलबली मच गई है। हालांकि, राहत की बात है कि कोहली की चोट ज्यादा गहरी नहीं हैं। टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य ने बताया कि कोहली फाइनल में आवश्यक रूप से टीम का हिस्सा होंगे।