चैंपियंस ट्रॉफी 2025: अजमतुल्लाह उमरजई ने इंग्लैंड के खिलाफ चटकाए 5 विकेट, बनाए ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने दूसरे मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 रन से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की दौड़ में खुद को जीवित रखा।
इस रोचक मुकाबले में अफगान टीम से गेंदबाजी में अजमतुल्लाह उमरजई ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
आइए उनके प्रदर्शन और वनडे प्रारूप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
उमरजई ने की घातक गेंदबाजी
उमरजई ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने 9.5 ओवर में 58 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की।
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (12) के रूप में अपना पहला विकेट चटकाया।
इसके बाद उन्होंने जोस बटलर (38), जो रूट (120), जेमी ओवरटन (32) और आदिल राशिद (5) को अपना शिकार बनाया।
उनके अलावा मोहम्मद नबी ने 2 विकेट अपने नाम किए।
जानकारी
उमरजई ने बल्लेबाजी में दिया उपयोगी योगदान
उमरजई ने बल्लेबाजी में 31 गेंदों में 41 रन की पारी खेली। अपनी इस उपयोगी पारी में उन्होंने 1 चौका और 3 छक्के लगाए। उन्होंने इब्राहिम जादरान के साथ 72 रन की साझेदारी भी की थी।
रिकॉर्ड्स
उमरजई ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
उमरजई अब ICC टूर्नामेंट में अफगानिस्तान की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने।
उन्होंने नबी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। बता दें कि नबी ने वनडे विश्व कप 2019 में श्रीलंका के खिलाफ 30 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उमरजई अब वनडे प्रारूप में 5 विकेट हॉल लेने वाले अफगानिस्तान के सिर्फ तीसरे तेज गेंदबाज बने हैं।
वह अब गुलबदीन नईब (6/43 बनाम आयरलैंड, 2019) और हामिद हसन (5/45 बनाम UAE, 2014) की सूची में शामिल हुए हैं।
आंकड़े
उमरजई ने पहली बार लिए 5 विकेट
उमरजई ने अपने वनडे करियर में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया। उन्होंने अब तक 38 मैचों की 37 पारियों में 29.69 की औसत के साथ 36 विकेट लिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 2 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 5 विकेट चटकाए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने 2 मैचों में कुल 6 विकेट लिए हुए हैं। उन्होंने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 1 विकेट चटकाया था।
लेखा-जोखा
इस तरह से जीती अफगानी टीम
अफगानिस्तान ने 37 रन के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद इब्राहिम जादरान ने शतक (177) लगाया। उनके अलावा हशमतुल्लाह शाहिदी (40), अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (40) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को 325/7 के स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में इंग्लैंड ने 30 रन तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जो रूट ने शतक (120) लगाकर संघर्ष किया।
उमरजई की घातक गेंदबाजी (5/58) के सामने इंग्लिश टीम 317 रन पर ढेर हुई।