Page Loader
सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: विराट कोहली चुने गए 'पुरुष वनडे बैटर ऑफ द ईयर', जानिए आंकड़े
विराट कोहली विश्व कप में कमाल के फॉर्म में थे (फाइल तस्वीर: एक्स/@ICC)

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स 2024: विराट कोहली चुने गए 'पुरुष वनडे बैटर ऑफ द ईयर', जानिए आंकड़े

Aug 22, 2024
10:52 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्हें सीएट क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान साल 2023-24 का 'पुरुष वनडे बैटर ऑफ द ईयर'चुना गया है। साल 2023 के वनडे विश्व कप में कोहली का बल्ला जमकर बोला था। वह सबसे ज्यादा रन (765) बनाने वाले बल्लेबाज थे। भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था। इस बीच आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

आंकड़े

2023-24 में कैसा रहा कोहली का प्रदर्शन?

साल 2023 में कोहली ने 27 वनडे खेले थे। इसकी 24 पारियों में 5 बार नाबाद रहते हुए 1,377 रन बनाए थे। उनकी औसत 72.47 की रही थी। उनके बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 166* रन रहा था। इस साल कोहली ने अब तक 3 वनडे मैच खेले हैं और 19.33 की औसत से 58 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 24 रन रहा है।

ट्विटर पोस्ट

कोहली चुने गए 'पुरुष वनडे बैटर ऑफ द ईयर'