
टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने से पहले IPL खिताब जीतने वाले कप्तान
क्या है खबर?
इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने नाम किया था। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराया था। अब तक के इतिहास में RCB ने पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया था। IPL में अब तक एक से बढ़कर एक कप्तान हुए हैं। इस बीच उन चुनिंदा कप्तानों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले बिना अपने नेतृत्व में खिताब जिताए हैं।
#1
रजत पाटीदार
रजत पाटीदार को पहली बार IPL में कप्तानी करने का मौका मिला और उन्होंने RCB की झोली में पहला खिताब जितवा दिया। RCB ने इस सीजन में लीग स्टेज में अपने 14 में से 9 मैच जीते और 4 में हार का सामना किया। उनकी कप्तानी में RCB ने अंक तालिका में लीग स्टेज के बाद दूसरा स्थान हासिल किया था। बता दें कि पाटीदार अब तक भारत से कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेल सके हैं।
प्रदर्शन
सीजन में ऐसा रहा कप्तान पाटीदार का प्रदर्शन
इस सीजन में पाटीदार ने 15 मैच खेले, जिसकी 14 पारियों में 24.00 की औसत और 143.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 312 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 64 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 अर्धशतक लगाए। उन्होंने 25 चौके और 14 छक्के भी लगाए। वह अपनी टीम से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। RCB से विराट कोहली (657) और फिल सॉल्ट (403) ने उनसे ज्यादा रन बनाए।
#2
शेन वॉर्न
IPL का पहला संस्करण 2008 में खेला गया था, जिसका खिताब राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपने नाम किया था। RR की कप्तानी शेन वॉर्न ने की थी और उनके नेतृत्व में RR ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराया था। खिताबी मुकाबले में CSK ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163/5 का स्कोर बनाया था और RR की टीम ने आखिरी गेंद में लक्ष्य हासिल किया था। दिलचस्प रूप से वॉर्न ने कोई टी-20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला।
प्रदर्शन
IPL 2008 में ऐसा रहा था वॉर्न का प्रदर्शन
वॉर्न ने अपनी टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने 15 पारियों में 21.26 की औसत और 7.76 की इकॉनमी रेट के साथ 19 विकेट लिए थे। वह फाइनल मैच में कोई विकेट नहीं ले सके थे। वॉर्न उस सीजन में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उस सीजन में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ सोहेल तनवीर (22) ने लिए थे।