
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में इयोन मोर्गन की कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर
क्या है खबर?
बीते शुक्रवार को भारत के खिलाफ पहले टी-20 में इंग्लैंड को आठ विकेट से जीत दिलाने में इयोन मोर्गन की कप्तानी का अहम रोल रहा। मोर्गन की अगुवाई में इंग्लैंड ने लगभग एकतरफा रहे मुकाबले को आसानी से जीता।
तेज गेंदबाजों के साथ आक्रमण करने की मोर्गन की रणनीति एकदम सफल रही और भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे।
आइए टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मोर्गन की कप्तानी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पहला टी-20
ऐसा रहा था पहला टी-20 मुकाबला
पहले पांच ओवर में तीन विकेट गंवाने वाली भारतीय टीम ने काफी धीमी बल्लेबाजी की और पहले 10 ओवर में केवल 48 रन बना सके। अय्यर (67) की बदौलत भारत 124 के स्कोर तक पहुंचा। जोफ्रा आर्चर (23/3) इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे।
इंग्लैंड के लिए जोस बटलर (28) और रॉय (49) ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 72 रन जोड़े। जॉनी बेयरेस्टो (17 गेंद, 26* रन) ने इंग्लैंड को 16वें ओवर में जीत दिला दी।
आंकड़े
अब तक ऐसी रही है टी-20 में मोर्गन की कप्तानी
मोर्गन अब तक 55 टी-20 मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने केवल 20 मैच गंवाए हैं और 32 में अपनी टीम को जीत दिलाई है। दो मैच टाई के रूप में समाप्त हुए हैं और एक मैच का कोई निर्णय नहीं निकल सका है।
टी-20 में मोर्गन की जीत का प्रतिशत 61.11 है और कम से कम 30 मैचों में कप्तानी करने के बाद वह इंग्लैंड के सबसे सफल टी-20 कप्तान हैं।
तुलना
अन्य बड़े कप्तानों से मोर्गन की तुलना
भारतीय कप्तान विराट कोहली का जीत प्रतिशत मोर्गन से अच्छा है। 41 मैचों में कोहली ने भारत को 24 में जीत दिलाई है और 13 मैचों में उनकी टीम हारी है। कोहली का जीत प्रतिशत 64.10 का है।
मोर्गन और कोहली दोनों ही न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (48.95 प्रतिशत), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (52.38 प्रतिशत) और वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड (44.66 प्रतिशत) से आगे हैं। भारत के खिलाफ चल रही सीरीज में मोर्गन अपने आंकड़ों को बेहतर करना चाहेंगे।
टी-20 में प्रदर्शन
2018 से टी-20 में शानदार रहा है इंग्लैंड का प्रदर्शन
2018 की शुरुआत से अब तक इंग्लैंड ने केवल एक टी-20 सीरीज ही गंवाई है। भारत के खिलाफ 2-1 की हार झेलने के अलावा इंग्लैंड ने दमदार प्रदर्शन किया है।
उन्होंने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के दौरों पर टी-20 सीरीज जीती है। दक्षिण अफ्रीका में तो उन्होंने दो बार टी-20 सीरीज जीती है। 2018 से खेले 10 में से आठ टी-20 सीरीज में इंग्लैंड को जीत मिली है और एक ड्रॉ रही है।
जानकारी
ऐसा रहा है मोर्गन का टी-20 करियर
मोर्गन ने अब तक 98 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 2,278 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 91 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने टी-20 में 14 अर्धशतक लगाए हैं।