Page Loader
जब कप्तान कोहली ने विश्व कप सेमीफाइनल में केन विलियमसन को हराया

जब कप्तान कोहली ने विश्व कप सेमीफाइनल में केन विलियमसन को हराया

लेखन Neeraj Pandey
Jul 09, 2019
01:07 pm

क्या है खबर?

आज भारत विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा। भले ही ग्रुप स्टेज का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने के बाद विराट कोहली और केन विलियमसन इस विश्व कप में पहली बार भिड़ेंगे, लेकिन यह विश्व कप में उनकी पहली भिड़ंत नहीं होगी। 2008 में अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में इन दोनों कप्तानों की भिड़ंत हुई थी जिसमें कोहली ने विलियमसन को मात दी थी।

बल्लेबाजी

विलियमसन, कोल्सन और एंडरसन ने की अच्छी बल्लेबाजी

टॉस जीतने के बाद विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। खराब शुरुआत के बाद विलियमसन ने फ्रेजर कोल्सन के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की, लेकिन 37 रनों के स्कोर पर वह कोहली की गेंद पर आउट हो गए। पांचवें विकेट के लिए टिम साउथी और कोरी एंडरसन ने 46 रनों की साझेदारी की। एंडरसन ने 70 रनों की बड़ी पारी खेली और न्यूजीलैंड ने 205 रनों का स्कोर बनाया। कोहली ने 2 विकेट झटके।

बारिश

बारिश ने डाला खलल, भारत को लगे शुरुआती झटके

स्कोर का पीछा करने उतरी भारत को सातवें ओवर में 10 रनों के स्कोर पर तरुवर कोहली के रूप में पहला झटका लगा। कुछ ही समय बाद बारिश आ गई और उस समय भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 24 रन था। थोड़ी देर बाद जब मैच दोबारा शुरु हुआ तो भारत को 43 ओवरों में 191 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। 14वें ओवर में 40 के कुल योग पर तन्मय श्रीवास्तव 13 रन बनाकर चलते बने।

जीत

गोस्वामी और कोहली की पारी की बदौलत भारत ने जीता मैच

श्रीवत्स गोस्वामी और विराट कोहली ने पारी को आगे बढ़ाना शुरु किया और दबाव वापस न्यूजीलैंड पर आ गया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी करके न्यूजीलैंड को बैकफुट पर भेज दिया। 26वें ओवर में गोस्वामी 124 के कुल योग पर 51 रन बनाकर आउट हुए। कोहली भी 43 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सौरभ तिवारी (29*) ने 9 गेंदें शेष रहते हुए भारत को तीन विकेट से जीत दिला दी।

विश्व कप

क्या 2008 का प्रदर्शन दोहरा पाएगी कोहली एंड कंपनी?

इस पीढ़ी के दो शानदार कप्तान आपस में भिड़ने के लिए तैयार हैं और क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। संयोग की बात है कि 2008 की तरह इस बार भी मुकाबले में बारिश का खलल पड़ सकता है। फिलहाल मोमेंटम भारतीय टीम के साथ है तो कोहली एंड कंपनी से ऑलराउंड प्रदर्शन करके मैच जीतने की उम्मीद की जा सकती है। इस मुकाबले को जीतने के लिए भारत को फेवरिट माना जा रहा है।