क्या तिलक वर्मा को वनडे टीम में मिलना चाहिए मौका? जानिए उनका लिस्ट-A करियर
इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है, जिसको ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम अपनी तैयारियां कर रही हैं। भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। इन सबके बीच वेस्टइंडीज दौरे पर खेली जा रही टी-20 सीरीज में तिलक वर्मा ने प्रभावित किया है। उन्होंने वनडे टीम के लिए भी अपना दावा मजबूत किया है। आइए उनके लिस्ट-A करियर और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 सीरीज में कमाल कर रहे हैं तिलक
तिलक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। उन्होंने पहले टी-20 मैच में 22 गेंदों में 39 रन की पारी खेली थी। अपने दूसरे टी-20 मैच में उन्होंने 41 गेंदों में 51 रन बनाए थे। इसके बाद तीसरे टी-20 में उन्होंने 37 गेंदों में नाबाद 49 रन की पारी खेली थी और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। वह फिलहाल 69.50 की औसत से सर्वाधिक 139 रन बना चुके हैं।
सूर्यकुमार के साथ शामिल हुए तिलक
तिलक ने तीसरे टी-20 मैच के दौरान एक उपलब्धि हासिल की थी। वह सूर्यकुमार के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने अपनी पहली तीन टी-20 पारियों में से प्रत्येक में 30+ स्कोर बनाया हो।
IPL के जरिए तिलक ने बनाई थी अपनी पहचान
तिलक ने 2022 में पहली बार IPL में शिरकत की थी। उस सीजन में 14 मैचों में उन्होंने 36.09 की औसत और 131.02 की स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए थे। इस बीच 61 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए थे। IPL 2023 में उन्होंने 11 मैचों में 42.88 के औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट के साथ 343 रन बनाए थे। पिछले सीजन में उनके बल्ले से 1 अर्धशतक (84* रन) ही निकला था।
तिलक के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित करने वाले तिलक का 50 ओवर प्रारूप में भी अच्छा प्रदर्शन रहा है। उन्होंने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी 2019 में अपना पहला लिस्ट-A मैच खेला था। अब तक के करियर में उन्होंने 25 लिस्ट-A मैचों में 56.18 की औसत और 101.64 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,236 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और इतने ही अर्धशतक भी निकले हैं।
तिलक को वनडे टीम में देखना चाहते हैं अश्विन और जाफर
ऋषभ पंत इस समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर तिलक मध्यक्रम में उपयोगी साबित हो सकते हैं। दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन उन्हें वनडे टीम में देखना चाहते हैं। उनके अलावा वसीम जाफर और एमएसके प्रसाद भी तिलक की वनडे टीम में मौका दिए जाने की बात कर चुके हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम प्रबंधन उनको वनडे टीम में मौका देता है या नहीं।