Page Loader
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: युवराज सिंह के साथ कैंप काफी कारगर रहा- शुभमन गिल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: युवराज सिंह के साथ कैंप काफी कारगर रहा- शुभमन गिल

लेखन Neeraj Pandey
Jan 23, 2021
03:44 pm

क्या है खबर?

युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। गिल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और दौरा समाप्त होने के बावजूद उन्हें लगातार तारीफ सुनने को मिल रही है। पिछले साल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह के साथ गिल ने समय बिताया था। अब गिल का कहना है कि युवराज के साथ वह कैंप उनके लिए काफी कामगर साबित हुई है।

बयान

युवी पाजी के साथ कैंप रहा कारगर- गिल

गिल ने ऑस्ट्रेलिया में हासिल की गई सफलता के लिए युवराज सिंह को श्रेय दिया जिन्होंने IPL से पहले गिल के साथ 21 दिनों का कैंप किया था। उन्होंने कहा, "IPL से पहले युवी पाजी के साथ कैंप काफी कारगर थी। कैंप के दौरान उन्होंने मुझे बाउंसर के लिए तैयार होने में मदद की थी। वह अलग-अलग एंगल से मुझे सैकड़ों शॉर्ट-पिच गेंद फेंकते थे और मुझे लगता है कि इससे मुझे मदद मिली।"

घर का खाना

घर का बना खाना खाने के लिए बेकरार थे गिल

IPL के लिए अबु धाबी गए गिल सीधे ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त करने के बाद भारत लौटे हैं। उन्होंने छह महीने का समय घर से दूर बिताया था और वह घर का बना खाना खाने के लिए काफी बेकरार थे। गिल ने कहा, "मैं घर का बना खाना खाने के लिए बेकरार था। अगले कुछ दिन के लिए मैं घर पर रहना चाहता हूं और घर का खाना खाना चाहता हूं।"

जानकारी

नौ साल की उम्र से ही रोजाना 1,500 शॉर्ट गेंद खेलते थे शुभमन

शुभमन के पिता ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया था कि नौ साल की उम्र से ही वह अपने बेटे को रोजाना 1,500 शॉर्ट गेंद खिलाते थे। उन्होंने आगे कहा, "उसे तेज गेंदबाजी खेलने का आदी बनाने के लिए मैं चारपाई के ऊपर से गेंद फेंकता था। चारपाई पर सरकने के बाद गेंद स्किड होकर काफी तेज जाती थी। इसके अलावा वह बल्ले की जगह केवल एक स्टंप लेकर भी खेलता था।"

प्रदर्शन

शुभमन के लिए काफी शानदार रहा ऑस्ट्रेलिया दौरा

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन ने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 51.80 की औसत से 259 रन बनाए थे। शुभमन ने तीनो मैचों में अटैकिंग खेल दिखाया और यही कारण है कि वह दौरे पर दूसरे सबसे अधिक स्ट्राइक-रेट रखने वाले बल्लेबाज रहे थे। अंतिम टेस्ट के अंतिम दिन वाली पिच पर गिल ने मिचेल स्टार्क के एक ओवर में 20 रन लेकर दिखाया था कि वह पटकी गेंदों से डरने वाले नहीं हैं।