मुंबई इंडियंस और ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ा सकते हैं कैमरून ग्रीन, गेंदबाजी करना मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन 9 फरवरी से भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए फिटनेस हासिल करने को कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली टूट गई थी। वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। ग्रीन की फिटनेस के अलावा उनकी गेंदबाजी भी एक प्रमुख चिंता बनी हुई है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
सोमवार को डॉक्टर से मिलेंगे ग्रीन
ग्रीन लगातार अपनी अच्छी फिटनेस को प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं और सिडनी में एक क्रिकेट शिविर का हिस्सा हैं। सोमवार (30 जनवरी) को हड्डी के डॉक्टर के साथ उनकी बैठक है। इसके बाद उनकी चोट पर स्पष्ट स्थिति सामने आएगी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड चिंतित हैं कि क्या वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी कर पाएंगे। उनकी फिटनेस ही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन को निर्धारित कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के कोच ने क्या कहा?
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने ग्रीन को लेकर कहा, "हम ग्रीन की बल्लेबाजी को सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं। वह हमारे शीर्ष छह में से एक बल्लेबाज है। उनकी गेंदबाजी हमारे लिए एक बोनस है।" उन्होंने आगे कहा, "इस समय उनकी सबसे बड़ी चुनौती गेंदबाजी है।" इस बीच सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ग्रीन की अनुपलब्धता के परिणामस्वरूप पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में शामिल किया जा सकता है।
ग्रीन का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन
ग्रीन ने दिसंबर 2020 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 18 टेस्ट मैच खेले हैं और 35.04 की औसत से 806 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह अर्धशतक लगाए हैं। उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 23 विकेट भी लिए हैं। एक बार वह पांच विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं। वह 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए भी झटका
ग्रीन के गेंदबाजी न करने से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में मुंबई इंडियंस को नुकसान पहुंचा सकता है। फ्रेंचाइजी ने उन्हें नीलामी में 17.5 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद ग्रीन को कम से कम चार सप्ताह तक गेंदबाजी से दूर रहने का निर्देश दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम को परेशानी हो सकती है।
ग्रीन के टी-20 में आंकड़े
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ग्रीन कम से कम 13 अप्रैल तक गेंदबाजी से दूर रहेंगे। वहीं IPL 2023 मार्च के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकता है। ग्रीन ने अब तक कुल 21 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 137.46 की स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो बेहतरीन अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट भी झटके हैं। उनकी इकॉनमी 9.04 की रही है।