दक्षिण अफ्रीका में शुरु होने वाली टी-20 लीग से जुड़े बटलर, लिविंगस्टोन समेत कई बड़े खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका में शुरु होने जा रही नई टी-20 लीग ने खिलाड़ियों को साइन करना शुरु कर दिया है। इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स कप्तान जोस बटलर समेत कई खिलाड़ियों को लीग द्वारा साइन किया गया है। इस लीग पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ हेड कर रहे हैं और इसका पहला सीजन अगले साल जनवरी में शुरु हो सकता है। फिलहाल इसके शेड्यूल को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं हुआ है।
फिलहाल बोर्ड कर रहा है खिलाड़ियों को साइन
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) फिलहाल बड़े खिलाड़ियों को साइन कर रहा है और बाद में फ्रेंचाइजियां बोर्ड से खिलाड़ियों को चुन सकेंगी। इसके अलावा अधिकतर खिलाड़ियों को खरीदने के लिए नीलामी का आयोजन किया जाएगा। ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ खिलाड़ियों को तीन लाख डॉलर (लगभग ढाई करोड़ रुपये) की सैलरी का भरोसा दिया गया है। फ्रेंचाइजियों को लगभग आठ करोड़ रुपये सालाना की कमाई का भी भरोसा दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीकी टी-20 लीग को मिलेगी अन्य लीग्स से कड़ी चुनौती
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टी-20 लीग के आयोजन के लिए जो समय चुना है उस समय कई टी-20 लीग्स खेली जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग और बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग का आयोजन भी उसी समय होना है। UAE में भी एक नई टी-20 लीग शुरु हो रही है और उसका भी आयोजन उसी समय होने वाला है। यही कारण है कि दक्षिण अफ्रीका ने अभी से ही खिलाड़ियों को साइन करना शुरु कर दिया है।
UAE की लीग ने किया है बड़ी सैलरी का ऑफर
UAE में होने जा रही टी-20 लीग्स ने टॉप खिलाड़ियों को 4.5 लाख डॉलर (लगभग 3.56 करोड़ रूपये) की सैलरी ऑफर की है और यह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद दूसरी सबसे अधिक सैलरी देने वाली क्रिकेट लीग बन सकती है। इसके साथ ही UAE की लीग में 18 में से 12 खिलाड़ी विदेशी होंगे तो वहीं दक्षिण अफ्रीकी लीग में 17 में से सात खिलाड़ी ही विदेशी रहने वाले हैं।
IPL फ्रेंचाइजियों ने खरीदे हैं दक्षिण अफ्रीकी लीग की सभी टीमें
दक्षिण अफ्रीकी लीग में सभी छह टीमों के मालिक IPL फ्रेंचाइजियां ही हैं। इस लीग में IPL के ही फॉर्मेट को इस्तेमाल किया जाएगा और प्लेइंग इलेवन में केवल चार ही विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि IPL कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के स्वामित्व वाली टीमों से ही खेलते दिखेंगे। नीलामी से बाहर सभी एक मार्की दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को सीधे साइन कर सकेंगी।