IPL में अब तक शानदार रहा है बुमराह का सफर, जानिए आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का पहला मैच मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच 09 अप्रैल को खेला जाएगा। शुक्रवार को होने वाले इस मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें रहने वाली है, जिन्होंने पिछले सीजन में अपनी टीम MI को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। बुमराह के IPL के सफर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा है बुमराह का IPL करियर
27 वर्षीय बुमराह का IPL करियर अब तक शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 92 मैचों में 23.71 की औसत से 109 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 7.41 का रहा है। बुमराह का IPL में बेस्ट प्रदर्शन 14 रन देकर चार विकेट लेना रहा है। वह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज हैं और हर परिस्थिति में टीम के लिए उपयोगी सिद्ध होते रहे हैं।
2013 में बुमराह ने किया IPL डेब्यू
बुमराह ने 2013 में MI के साथ अपना IPL का सफर शुरू किया था। अपने पहले मैच में उन्होंने RCB के खिलाफ 32 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उन्होंने अगले दो सीजन में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया लेकिन MI ने उन्हें अपने साथ बरकरार रखा था। इसके बाद IPL 2016 में उन्होंने 15 विकेट झटके। बुमराह ने IPL 2017 (20 विकेट), 2018 (17), और 2019 (19) में अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी।
IPL 2020 में अदभुत रहा था बुमराह का प्रदर्शन
IPL 2020 में बुमराह ने MI के लिए 15 मैचों में 14.96 की औसत के साथ 27 विकेट चटकाए। वह लीग में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 14 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा और साथ ही यह उनके IPL करियर का भी बेस्ट प्रदर्शन था। बुमराह ने दो बार पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया और उनकी इकॉनमी भी 6.73 की ही रही।
डेथ ओवर्स में घातक रहे हैं बुमराह
बुमराह डेथ ओवर्स (16-21) में घातक रहे हैं। cricketpedia के अनुसार, बुमराह ने डेथ ओवरों में 20.51 के शानदार औसत से 92 IPL मैचों में 61 विकेट लिए हैं।
IPL 2021 में बुमराह बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
बुमराह ने मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से अब तक तीसरे सर्वाधिक 109 विकेट लिए हैं। वह इस सीजन में MI की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें MI की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा (170) और हरभजन सिंह (127) हैं। बुमराह ने IPL में अब तक 92 मैच खेले लिए हैं और वह 100 मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं।