ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे बुमराह, जानिए कौन गेंदबाज करेगा रिप्लेस
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जाने वाली आगामी वनडे सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है।
इसके अलावा बुमराह न्यूजीलैंड टूर के लिए भी लिमिटेड ओवर सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
BCCI ने मंगलवार को घोषणा करते हुए जानकारी दी कि बुमराह को आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज़ जीत के दौरान बुमराह का प्रदर्शन अदभुत था।
प्रदर्शन
टेस्ट सीरीज़ में बुमराह ने किया था शानदार प्रदर्शन
भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 की टेस्ट सीरीज़ जीत के दौरान बुमराह का प्रदर्शन अदभुत रहा था।
बुमराह टीम के स्टार परफॉर्मर रहे थे और उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17 की औसत से कुल 21 विकेट चटकाए थे।
खास तौर से तीसरे टेस्ट में बुमराह का प्रदर्शन बेहद शानदार था जिसमें उन्होंने 9 विकेट हासिल किए थे।
बुमराह ने कुल 157.1 ओवर फेंके थे और यही वजह है कि उन्हें आराम देने का निर्णय लिया गया है।
आराम
घरेलू श्रृंखला से पहले बुमराह को आराम मिलना जरूरी था
BCCI का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले आगामी घरेलू श्रृंखला को देखते हुए बुमराह को आराम देना जरूरी था।
बुमराह लगातार भारतीय टीम के लिए खेल रहे हैं और उन्हें आराम की जरूरत है।
मंगलवार को BCCI ने बयान जारी करते हुए कहा, "गेंदबाज पर पड़ रहे भार को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से पहले उन्हें आराम देना सही निर्णय है।"
ऑस्ट्रेलियन टीम फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करने वाली है।
टीम
सिराज और कौल को टीम में किया गया शामिल
BCCI ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और सिद्धार्थ कौल को बुमराह की जगह टीम में शामिल किया है।
सिराज ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में बुमराह की जगह लेंगे।
कौल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 श्रृंखला में भारतीय टीम में बुमराह की जगह शामिल होंगे।
इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है जिसका फल उन्हें भारतीय टीम में जगह के रूप में मिला है।
शेड्यूल
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का आगाज 12 जनवरी को करेगी।
सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को मेलबर्न में खेला जाना है।
इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड पहुंचेगी, जहां उन्हें 5 मैचों की वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 23 जनवरी को खेलना है।
इसके बाद 6 फरवरी से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होगा। तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ का अंतिम मुकाबला 10 फरवरी, 2019 को खेला जाना है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम
वनडे मैचों के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडु, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जड़ेजा, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
जानकारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए टीम
टी-20 सीरीज़ के लिए टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल।