26 सितंबर से 08 नवंबर तक IPL कराना चाहती है BCCI, ब्रॉडकास्टर शेड्यूल से नाखुश
बीते शनिवार को रिपोर्ट्स आई थीं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन इस साल UAE में होना लगभग तय है। इससे पहले पिछले महीने मुंबई मिरर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) 26 सितंबर से 08 नवंबर तक IPL का आयोजन कराना चाहता है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि स्टार स्पोर्ट्स और अन्य कई शेयरधारक इससे नाखुश हैं।
दीवाली वीकेंड का उपयोग करना चाहती है स्टार
BCCI ने 60 IPL मैचों के आयोजन के लिए 44 दिन का समय तय किया है, लेकिन ब्रॉडकास्टर स्टार को लगता है कि शेड्यूल छोटा है। इस साल 14 नवंबर को दीवाली है और स्टार चाहता है कि शेड्यूल को दीवाली तक बढ़ाया जाए ताकि उस समय उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा विज्ञापन मिलें। स्टार दीवाली के सप्ताह का पूरा उपयोग करके उसी वीकेंड लीग का समापन चाहता है।
03 दिसंबर से शुरु होना है ऑस्ट्रेलिया-भारत के बीच पहला टेस्ट
भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और पहला टेस्ट 03 दिसंबर से शुरु होना है। कोरोना का माहौल देखते हुए भारत को 14 दिन के क्वारंटाइन को भी ध्यान में रखना होगा। यदि भारतीय टीम 14 नवंबर के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी तो क्वारंटाइन और अभ्यास के लिए उनके पास बेहद कम समय होगा। वर्तमान परिस्थितियों में कोई भी जल्दबाजी नहीं करना चाहेगा।
IPL हुआ तो क्या स्थगित होगी ऑस्ट्रेलिया और भारत की टी-20 सीरीज़?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मई में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल जारी किया था जिसमें अक्टूबर में तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ शामिल थी। 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक इस सीरीज़ को खेला जाना है। IPL में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। यदि IPL चल रहा होगा तो उसके बीच क्या दोनों देशों के खिलाड़ी इस टी-20 सीरीज़ को खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएंगे?
61 दिन तक खेला जाएगा बिग बैश लीग
पिछले हफ्ते CA ने बिग बैश लीग (BBL) का पूरा शेड्यूल घोषित किया था जिसमें 61 मैचों के लिए 65 दिनों का समय दिया गया है। 03 दिसंबर से लेकर 06 फरवरी तक लीग का आयोजन कराने का शेड्यूल घोषित किया गया है। कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद सबसे पहली टी-20 लीग कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के रूप में खेली जाएगी। CPL को 18 अगस्त से 10 सितंबर के बीच 24 दिन खेला जाएगा।