ब्रिसबेन टेस्ट: अगर पुकोव्स्की फिट नहीं हुए तो मार्कस हैरिस ओपनिंग करेंगे- जस्टिन लैंगर
पिछले सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल पुकोव्स्की ने अपना अंतरराष्ट्रीय पर्दापण किया। उन्होंने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया। युवा बल्लेबाज पुकोव्स्की मैच के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। ऐसे में उनका 15 जनवरी से शुरू हो रहे ब्रिसबेन टेस्ट खेलने को लेकर संदेह बना हुआ है। इस बीच कोच लैंगर ने स्पष्ट किया है कि पुकोव्स्की की अनुपस्थिति में मार्कस हैरिस को टीम में मौका मिलेगा।
फील्डिंग के दौरान दाहिने कंधे पर लगी थी चोट
सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान विल पुकोव्स्की के कंधे पर चोट लगी थी। भारत की दूसरी पारी के 86वें ओवर में नाथन ल्योन की गेंद को हनुमा विहारी ने मिड विकेट की दिशा में खेल दिया, जिसे रोकने के प्रयास में पुकोव्स्की ने डाइव लगा दी। रन रोकने की कोशिश में उनका दाहिना कंधा चोटिल हो गया और दर्द में नजर आ रहे पुकोव्स्की मैदान से बाहर चले गए थे।
पुकोव्स्की फिट नहीं हो सके तो हैरिस करेंगे ओपन- लैंगर
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को बताया कि पुकोव्स्की की चोट पर हमनें नजरें बनाई हुई हैं। उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "विल के कंधे में पहले से ही सूजन थी। वह उस दिन के खेल के बाद स्कैन कराने ही वाले थे। हमें उम्मीद है कि वह फिट हो जाएंगे और खेलेंगे। लेकिन वह फिट नहीं हो सके तो मार्कस हैरिस पारी की शुरूआत करेंगे।"
पुकोव्स्की की उपलब्धता पर फैसला देर से होगा- CA
इससे पहले मंगलवार को CA ने स्पष्ट किया था कि आखिरी टेस्ट में पुकोव्स्की की उपलब्धता पर फैसला देर से होगा ताकि बल्लेबाज को अपनी फिटनेस साबित करने का पूरा मौका मिल सके। CA ने बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की को सिडनी में हुए तीसरे टेस्ट के पांचवे दिन मैदान में डाइविंग करते समय चोट लगी थी। चौथे टेस्ट के लिए उनकी फिटनेस पर फैसला होने से पहले वह अगले दो दिनों तक आराम और रिहैब करेंगे।"
ऐसा रहा है मार्कस हैरिस का टेस्ट करियर
भारत के खिलाफ साल 2018 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मार्कस हैरिस ने अब तक सिर्फ नौ टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 24.06 की औसत से 385 रन अपने नाम किए हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत से पहले हुए दो अभ्यास मैचों में हैरिस ने 35, 25*, 26 और 5 के स्कोर किए थे। उन्होंने अक्टूबर 2020 में डोमेस्टिक क्रिकेट में विक्टोरिया की ओर से खेलते हुए दोहरा शतक (239) लगाया था।
अब तक दो सलामी जोड़ी के साथ उतर चुका है ऑस्ट्रेलिया
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के सलामी जोड़ी ने निराश किया है। यही कारण रहा है कि कंगारू टीम ने अब तक चार ओपनिंग बल्लेबाजों का उपयोग किया है। शुरुआती दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स और मैथ्यू वेड से ओपन करवाया। इसके बाद तीसरे सिडनी टेस्ट में वॉर्नर और पुकोव्स्की बतौर सलामी बल्लेबाज नजर आए। आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया ने 1985/86 में एक सीरीज के लगातार दो मुकाबलों में चार अलग-अलग सलामी बल्लेबाजों का उपयोग किया था।