Page Loader
ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर करेगा 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी, IOC ने किया ऐलान
ब्रिस्बेन को साल 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिली है

ऑस्ट्रेलिया का ब्रिस्बेन शहर करेगा 2032 ओलंपिक खेलों की मेजबानी, IOC ने किया ऐलान

Jul 21, 2021
05:19 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन को साल 2032 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिली है। ब्रिस्बेन को निर्विरोध रूप से आयोजन के अधिकार मिले हैं। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOA) ने यह घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया में तीसरे बार ओलंपिक का आयोजन होना है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, 1956 में मेलबर्न और 2000 में सिडनी में ओलंपिक की सफल मेजबानी कर चुका है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

ऑस्ट्रेलिया

तीन अलग-अलग शहरों में ओलंपिक की मेजबानी करने वाला दूसरा देश बना ऑस्ट्रेलिया

टोक्यो ओलंपिक के बाद अगला ओलंपिक साल 2024 में पेरिस में खेला जाएगा। इसके बाद 2028 में लॉस एंजेल्स में ओलंपिक खेला जाएगा। ऐसे में 11 सालों के बाद ब्रिस्बेन में 'खेलों का महाकुम्भ' का आयोजन होगा। इसके साथ ही तीन अलग-अलग शहरों में ओलंपिक की मेजबानी करने वाला ऑस्ट्रेलिया सिर्फ दूसरा देश बन जाएगा। इससे पहले संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के तीन शहर में ओलंपिक खेले जा चुके हैं।

ट्विटर पोस्ट

IOC ने किया ऐलान

बयान

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने जाहिर की खुशी

ओलंपिक खेलों की मेजबानी मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मैरिसन ने अपनी खुशी व्यक्त की है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारी सरकार को इस बात का गर्व है कि हमें ओलंपिक की मेजबानी करने का मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया और क्वींसलैंड की सरकार ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए तैयार है। हम इसका भव्य तरीके से आयोजन करेंगे। हमें पता है कि इऩ खेलों का आयोजन कैसे किया जाता है।"

जानकारी

नए बोली प्रारूप के तहत आयोजनकर्ता का निर्विरोध किया जाता है चयन

हाल ही में IOC सदस्यों की हुई बैठक में ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तटीय शहर ब्रिस्बेन का मेजबान बनने का रास्ता लगभग साफ हो गया था और आज आधिकारिक तौर पर यह ऐलान किया गया है। नए बोली प्रारूप के तहत ब्रिस्बेन खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया पहला शहर है। नए प्रारूप में IOC संभावित दावेदार से संपर्क करता है और निर्विरोध उनका चयन करता है।

जानकारी

2018 कॉमनवेल्थ गेम्स की सफल मेजबानी कर चुका है गोल्ड कोस्ट

ओलंपिक स्पर्धाओं का आयोजन पूरे क्वीन्सलैंड राज्य में किया जाएगा, जिसमें गोल्ड कोस्ट शहर भी शामिल है। बता दें गोल्ड कोस्ट में 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स खेले जा चुके हैं।