ब्रैंडन मैकुलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से किया संन्यास का ऐलान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने सोमवार को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। बता दें कि वर्तमान में ग्लोबल कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स की तरफ से खेल रहे मैकुलम इस लीग के बाद सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। गौरतलब है कि मैकुलम ने 2016 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन वह दुनियाभर में टी-20 लीग खेल रहे थे।
ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे मैकुलम
मैकुलम ने अपने ट्विटर पर आधिकारिक बयान में कहा, "मैं आज गर्व और संतुष्टि के साथ ग्लोबल टी-20 लीग कनाडा की समाप्ति के बाद सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर रहा हूं। मैं यूरो टी-20 स्लैम में भी नहीं खेलूंगा और मैं आयोजकों का उनके समर्थन और मेरे फैसले को समझने के लिये उनका आभार व्यक्त करता हूं।" बता दें कि मैकुलम ने अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड को 2015 विश्व कप के फाइनल में पहुंचाया था।
ब्रैंडन मैकुलम का आधिकारिक बयान
मैकुलम का टी-20 करियर
ब्रैंडन मैकुलम के नाम 370 टी-20 मैचों में 136.49 के स्ट्राइक रेट से 9,922 रन हैं। क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर हैं। टी-20 में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल (12,808) के नाम हैं।
मैकुलम के कुछ शानदार रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 107 छक्के लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदो पर शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के नाम है। मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 54 गेंदो में शतक लगाकर यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं न्यूजीलैंड के टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा (302) रन बनाने का रिकॉर्ड भी मैकुलम के नाम है।
ब्रैंडन मैकुलम का अंतर्राष्ट्रीय करियर
विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट के 101 मैचों में 38.64 की औसत से 6,453 रन हैं। जिसमें 12 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं वनडे क्रिकेट के 260 मैचों में मैकुलम ने 6,083 रन बनाए हैं। जिसमें पांच शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैकुलम ने 71 मैचों में 35.66 की औसत से 2,140 रन बनाए हैं। बता दें कि टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में मैकुलम ने ही सबसे पहले 2,000 रन बनाए थे।