ICC ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर को 3.5 साल के लिए किया बैन
क्या है खबर?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी ब्रेंडन टेलर पर साढ़े तीन साल का बैन लगाया है। ICC ने बताया है कि टेलर पर यह बैन भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में लिप्त रहने के कारण लगाया गया है और टेलर ने इस बात को स्वीकार भी किया है।
ICC के मुताबिक टेलर ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है और उन्होंने अपने बैन को भी स्वीकार किया है।
खुलासा
टेलर ने खुद किया था मामले का खुलासा
टेलर ने इस हफ्ते की शुरुआत में एक लंबा बयान जारी करके मामले का खुलासा किया था। उन्होंने उसी समय बता दिया था कि वह ICC द्वारा बैन किए जाने वाले हैं। टेलर ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने मैच फिक्स करने के लिए एक भारतीय बिजनेसमैन से पैसे लिए थे।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें पैसे देने के बाद मैच फिक्स करने के लिए कहा गया था।
नियम
टेलर पर लगा है चार नियम तोड़ने के तहत बैन
टेलर पर चार नियम तोड़ने के तहत बैन लगाया गया है। इसमें आर्टिकल 2.4.2, आर्टिकल 2.4.3, आर्टिकल 2.4.4 और आर्टिकल 2.4.7 शामिल हैं।
ऑर्टिकल 2.4.2 के तहत वे मामले आते हैं जिनमें खिलाड़ी किसी के द्वारा दिए गए गिफ्ट या अन्य चीज के बारे में ICC को तत्काल सूचित नहीं करता है। इसके अलावा खिलाड़ी को यह भी ध्यान में रखना होता है कि किसी भी प्रकार खेल पर दाग नहीं लगना चाहिए।
आरोप
टेलर पर लगे हैं इतने आरोप
आर्टिकल 2.4.3 के तहत खिलाड़ी को 750 डॉलर (लगभग 56 हजार रुपये) या उससे अधिक की किसी भी गिफ्ट के बारे में ICC की एंटी करप्शन यूनिट को तुरंत सूचना देनी होती है।
आर्टिकल 2.4.4 के तहत उन्होंने ICC को पूरी जानकारी नहीं दी कि उनसे किस तरह का संपर्क किया गया था। आर्टिकल 2.4.7 के तहत उन पर आरोप है कि उन्होंने जांच में देरी कराई और इस दौरान संंभवतः कुछ सबूत भी नष्ट किए।
करियर
ऐसा रहा टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेलर ने 2004 से 2021 के बीच खेले 205 वनडे में 35.55 की औसत के साथ 6,684 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 11 वनडे शतक लगाए हैं। टेलर ने वनडे में 39 अर्धशतक भी लगाए हैं।
इसके अलावा 34 टेस्ट में उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 2,320 तो वहीं 44 टी-20 में पांच अर्धशतकों की मदद से 859 रन बनाए हैं।