ब्रेंडन टेलर का खुलासा, जबरदस्ती ड्रग्स देकर फिक्सिंग करने के लिए मजबूर किया
जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन टेलर ने पिछले साल सितंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। संन्यास लेने के छह महीने के भीतर ही वह एक बड़ी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) उन पर भ्रष्टाचार से जुड़े मामले को लेकर बैन लगा सकती है। टेलर ने खुद ही एक बड़ा बयान जारी करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा प्रकरण।
कुछ लोगों ने टेलर को बुलाया था भारत
टेलर ने बताया है कि अक्टूबर 2019 में उन्हें एक भारतीय बिजनेसमैन ने भारत आने का न्यौता दिया था। उन्हें स्पॉन्सरशिप और जिम्बाब्वे में एक नई लीग शुरु कराने को लेकर बातचीत करने के लिए भारत बुलाया गया था। टेलर से यह भी कहा गया था कि उन्हें इस दौरे के लिए 15,000 डॉलर (लगभग 12 लाख रुपये) दिए जाएंगे। आर्थिक परेशानी से जूझ रहे होने के कारण टेलर ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया था।
भारत आने पर टेलर के साथ हुई गंभीर वारदात
भारत आने पर टेलर ने उन लोगों के साथ बातचीत की और यात्रा की आखिरी रात को सभी ने पार्टी की। ड्रिंक करते समय उनमें से कुछ लोगों ने कोकीन निकाली और ब्रेंडन को भी ऑफर किया। ब्रेंडन ने ड्रग्स ले भी लिया और इस दौरान उनका वीडियो बना लिया गया। सुबह छह लोग उनके कमरे में आए और वीडियो दिखाकर उन्हें फिक्सिंग के लिए ब्लैकमैल किया। उनके कहा गया कि मना करने पर वीडियो पब्लिक कर दिया जाएगा।
टेलर ने देरी से किया ICC को सूचित
टेलर खुद को सुरक्षित भारत से निकालना चाहते थे और इसी कारण उन्होंने ऑफर स्वीकार कर लिया। टेलर को 15,000 डॉलर की रकम दी भी गई और उन्हें फिक्सिंग करने पर 20,000 डॉलर (लगभग 15 लाख रुपये) और देने की पेशकश दी गई थी। वापस आने के बाद टेलर को अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता थी और उन्होंने ICC के पास इस मामले की शिकायत करने में चार-पांच महीनों का समय ले लिया था।
खुद को निर्दोष बता रहे हैं टेलर
टेलर ने अपने लंबे बयान में कहा है कि भले ही उन्होंने मामले की सूचना देने में समय लिया, लेकिन वह बेईमान नहीं हैं। उन्होंने अपनी क्रिकेट ईमानदारी के साथ खेली है। इस बयान को जारी करने के बाद टेलर कई हफ्तों की छुट्टी पर जा रहे हैं। वह एक रिहैब सेंटर में जा रहे हैं और अपनी जिंदगी को वापस पटरी पर लाने के लिए मन को शांत करेंगे।
ऐसा रहा टेलर का अंतरराष्ट्रीय करियर
टेलर ने 2004 से 2021 के बीच खेले 205 वनडे में 35.55 की औसत के साथ 6,684 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सबसे अधिक 11 वनडे शतक लगाए हैं। टेलर ने वनडे में 39 अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा 34 टेस्ट में उन्होंने छह शतक और 12 अर्धशतकों की बदौलत 2,320 तो वहीं 44 टी-20 में पांच अर्धशतकों की मदद से 859 रन बनाए हैं।
फिक्सिंग को लेकर क्या है ICC की नीति?
ICC मैच-फिक्सिंग को लेकर किसी प्रकार की छूट नहीं देती है। यदि किसी खिलाड़ी से फिक्सिंग के लिए संपर्क किया जाता है तो उसे तत्काल ICC की एंटी करप्शन यूनिट को इस बारे में जानकारी देनी होती है। यदि खिलाड़ी ने जानकारी नहीं दी तो उस पर कार्यवाही की जाती है। फिक्सिंग में संलिप्त हुआ पाया जाने पर कुछ सालों से लेकर आजीवन बैन लगाने की सजा मौजूद है।