LOADING...
IPL 2020: अगला मैच खेलने के लिए फिट हैं CSK के ब्रावो और रायडू

IPL 2020: अगला मैच खेलने के लिए फिट हैं CSK के ब्रावो और रायडू

लेखन Neeraj Pandey
Sep 30, 2020
10:33 am

क्या है खबर?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने इस सीजन की शुरुआत अच्छे तरीके से की थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार दो मैच गंवाए हैं। ड्वेन ब्रावो ने इस सीजन अब तक एक भी मैच नहीं खेला है तो वहीं अंबाती रायडू भी पिछले दो मैच में नहीं खेल सके हैं। हालांकि, अब टीम के लिए एक अच्छी खबर आई है कि ये दोनो खिलाड़ी चोट से उबर चुके हैं और अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे।

अंबाती रायडू

हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर गए हैं रायडू

हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रायडू ने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मिस किया था। CSK के CEO काशी विश्वनाथन ने बताया कि रायडू फिट हैं और अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा, "रायडू हैमस्ट्रिंग की चोट से अच्छे से उबर गए हैं और अगले मैच में हिस्सा लेंगे। उन्होंने ट्रेनिंग में दौड़ लगाई और नेट्स में बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की।"

जानकारी

पहले मैच में रायडू ने खेली थी मैच जिताउ पारी

ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को हराने में रायडू ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली थी। 6/2 के स्कोर के बाद रायडू ने 48 गेंदों में 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

बयान

ब्रावो ने नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी की- विश्वनाथन

पहले मैच में नहीं खेलने के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया था कि ब्रावो अगले दो मैचों में भी नहीं खेलेंगे क्योंकि उन्हें जांघ में चोट लगी थी। कैरेबियन प्रीमियर लीग का फाइनल खेलने वाले ब्रावो ने उस मैच में भी गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि, विश्वनाथन का कहना है कि ब्रावो नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "ब्रावो ने नेट्स पर अच्छी गेंदबाजी की है।"

विकल्प

ब्रावो की गैरमौजूदगी में कर्रन ने किया है अच्छा प्रदर्शन

टूर्नामेंट के पहले मैच में ब्रावो की जगह खेलने वाले सैम कर्रन ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या CSK कर्रन और ब्रावो दोनो को एक साथ प्लेइंग इलेवन में जगह देगी। रायडू की जगह टीम में शामिल किए गए युवा रुतुराज गायकवाड़ अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं। यदि रायडू की वापसी होती है तो रुतुराज को बाहर बैठना पड़ेगा।

अगला मैच

02 अक्टूबर को है CSK का अगला मुकाबला

एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद CSK 02 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एमएस धोनी काफी नीचे बल्लेबाजी करने आए थे और इसके लिए उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। लगातार दो हार झेलने के बाद CSK ब्रावो और रायडू की वापसी के साथ जीत के रास्ते पर भी वापसी करने की कोशिश करेगी।