कोपा अमेरिका: पेनल्टी शूटआउट में पराग्वे को हराकर ब्राज़ील ने सेमीफाइनल मेें बनाई जगह
ब्राज़ील में खेली जा रही कोपा अमेरिका के पहले क्वार्टर फाइनल में ब्राज़ील ने पराग्वे को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दोनों टीमें मैच के रेगुलर टाइम में गोल दागने में असफल रहीं, जिसके कारण मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया। ब्राज़ील के गोलकीपर अलिसन बेकर ने शूटआउट में शानदार प्रदर्शन करते हुए एक गोल बचाया और रेगुलर टाइम में भी उन्होंने एक शानदार सेव किया था।
रेगुलर टाइम में नहीं हो सके गोल
दोनों टीमों ने मैच की शुरुआत अच्छे तरीके से की और लगातार अटैकिंग फुटबॉल देखने को मिला, लेकिन पहले हाफ में कोई गोल नहीं हो सका। दूसरे हाफ में पराग्वे को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ब्राज़ील को गोल नहीं दागने दिया। ब्राज़ील ने कुल 71 प्रतिशत पजेशन के साथ 26 शॉट लगाए, जिसमें से आठ टार्गेट पर थे, लेकिन फिर भी उन्हें गोल नहीं मिल सका।
रेड कार्ड ने बिगाड़ा पराग्वे का खेल
पराग्वे जिस तरह से खेल रही थी उससे लग नहीं रहा था कि ब्राज़ील उन्हें पछाड़ पाएगी, लेकिन दूसरे हाफ में एक रेड कार्ड ने उनका खेल बिगाड़ दिया। ब्राज़ीली फारवर्ड रॉबर्टो फिर्मिनो पर गलत टैकल के लिए ब्राज़ील को पेनल्टी मिली, लेकिन VAR के बाद पेनल्टी वापस ले ली गई। हालांकि, टैकल गलत था जिसके लिए रेफरी ने पराग्वे के खिलाड़ी को रेड कार्ड दिखाया और इसी के साथ उनका मोमेंटम बिगड़ गया।
शूटआउट में पराग्वे ने गंवाए मौके
पेनल्टी शूटआउट में पराग्वे के पहले शॉट को अलिसन ने रोका और फिर ब्राज़ील ने अपना पहला शॉट गोल में तब्दील किया। पराग्वे के लिए अगले दो शॉट गोल हुए तो वहीं ब्राज़ील ने भी दो और गोल दागे। फिर्मिनो ने ब्राज़ील के लिए गोल करने का मौका गंवाया तो वहीं पराग्वे ने एक औऱ गोल दाग दिया। स्कोर 3-3 से बराबर था कि पराग्वे ने गोल करने का मौका गंवा दिया और ब्राज़ील ने गोल दागकर मुकाबला जीत लिया।
अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है ब्राज़ील
ब्राज़ील ने ग्रुप स्टेज में खेले तीन में से दो मुकाबले जीते थे तो वहीं उनका एक मुकाबला ड्रॉ रहा था। क्वार्टर फाइनल में भी उन्होंने जीत हासिल की। बिना कोई हार झेले ब्राज़ील सेमीफाइनल में पहुंची है।