हॉस्पिटल में भर्ती किए गए ब्राज़ीली फुटबॉल लेजेंड पेले, हालत ठीक
क्या है खबर?
ब्राज़ील के महान फुटबॉलर पेले फ्रांस में एक इवेंट में हिस्सा लेने गए थे और इसी दौरान उन्हें मूत्र-मार्ग में इंफेक्शन के कारण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पेले फिलहाल स्वस्थ हैं और उन्हें 1-2 दिनों में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।
इस दौरान पेले ने फ्रांस के साथ 19 साल की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाले किलियन एम्बाप्पे से भी मुलाकात की।
बुधवार
बुधवार को किया गया था भर्ती
बुधवार को पेले को दिक्कत हुई और उन्हें तुरंत ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इंफेक्शन की वजह से पेले को बुखार की भी शिकायत थी।
हालांकि, डॉक्टर्स का कहना था कि पेले को जान को कोई खतरा नहीं है और उनकी बीमारी बहुत गंभीर नहीं है।
फिलहाल डॉक्टर्स की टीम और पेले के साथ के लोगों के मुताबिक उन्हें काफी हद तक आराम मिल चुका है और वह जल्द ही हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे।
स्वास्थ्य
लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं पेले
78 साल के हो चुके पेेले को पिछले कुछ सालों में कई बार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ा है।
2014 में पेले को किडनी में दिक्कत थी जिसके कारण उन्हें ब्राज़ील में ICU में रखा गया था।
इसके बाद पेले अपनी स्वास्थ्य समस्या के कारण ही 2016 रियो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
एक बार फिर पेले हॉस्पिटल में हैं और फुटबॉल फैंस उन्हें जल्द से जल्द हॉस्पिटल के बाहर देखना चाहते हैं।
एम्बाप्पे
1,000 गोल दाग सकते हैं एम्बाप्पे- पेले
इवेंट के दौरान पेले ने 19 साल की उम्र में वर्ल्ड कप जीतने और वर्ल्ड कप फाइनल में गोल दागने वाले एम्बाप्पे की खूब बड़ाई की।
पेले ने कहा, "मैंन अपने करियर में 1025 गोल दागे तो एम्बाप्पे के लिए 1,000 गोल दाग पाना संभव होगा।"
इसके अलावा तीन बार वर्ल्ड कप जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी पेेले ने यह भी कहा कि एम्बाप्पे को हमेशा बढ़िया से बढ़िया टीम में खेलना चाहिए।